[ad_1]
भिंड शहर में उमस और गर्मी के बीच बिजली सप्लाई बंद रही। सिटीजनों को घंटे बिजली आने का इंतजार करना पड़ा। बिजली न होने के कारण लोग घरों के अंदर पसीना बहाते नजर आए।
.
हर संडे की भांति इस रविवार को भी मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सिटी सर्किल के अफसरों बिजली सप्लाई बंद कराई गई। इस बार भी बिजली कंपनी के अफसर ने रविवार की सुबह 9:00 बजे से मेंटेनेंस वर्क कराए जाने का हवाला देते हुए बिजली बंद की। हालांकि बिजली अफसर का दावा था कि यह पावर कट दोपहर 2:00 बजे तक रहेगा परंतु ऐसा नहीं हुआ दोपहर 3:00 बजे तक बिजली सप्लाई शुरू नहीं हुई।
बिजली कटौती से रविवार की छुट्टी फीकी
बिजली कटौती के चलती भिंड शहर में रविवार की दोपहर लोगों को अवकाश के दौरान भी बेचैनी बनी रही। रविवार की छुट्टी का लुत्फ फीका रहा। लोग घरों के अंदर मनचाहे व्यंजनों का स्वाद नहीं चल सके। सुबह से बिजली होने के कारण लोगों की दिनचर्या खासी प्रभावित हुई कुछ लोग रविवार के दिन बाहर घूमने का प्लान कर रहे थे परंतु पावर कट की वजह से वह दैनिक कार्य समय पर नहीं कर सके इस कारण से लोगों को रविवार के अवकाश के दिन पावर कट होना खल गया। इसके अलावा तो हर किसी सीजन के दौरान पावर कट के कारण लोगों की दुकानदारी प्रभावित रही व्यापारी अपने व्यापार को बिजली न होने के कारण ठीक से संचालित नहीं कर सके।
- इस पूरे मामले में बिजली कंपनी के उप महाप्रबंधक (सिटी सर्किल) विशाल उपाध्याय का कहना है कि मेंटेनेंस के चलते पावर कट किया गया है। संधारण कार्य कराए जाने के बाद बिजली सप्लाई सुचारु से संचालित रहेगी।
[ad_2]
Source link