[ad_1]
हरियाणा की पहलवान विनेश फोगाट का समारोह में फूल बरसाकर स्वागत किया गया।
हरियाणा के रोहतक में आज सर्वखाप पंचायत की ओर से ओलिंपियन पहलवान विनेश फोगाट को सम्मानित करने के लिए समारोह का आयोजन हुआ है। यहां दोपहर को विनेश पहुंचीं। उन्हें सर्वखाप की ओर से गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जा रहा है।
.
पेरिस ओलिंपिक में 100 ग्राम वजन अधिक होने के कारण डिस्क्वालिफाई घोषित होने के बाद सर्वखाप ने उन्हें सम्मानित करने का फैसला लिया था। इसे लेकर विभिन्न खापों की बैठक हुई थी। इसके बाद तय हुआ कि विनेश के जन्मदिन यानी 25 अगस्त हो उन्हें सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम में विनेश के PHOTOS…
समारोह में स्वागत पर लोगों का अभिवादन करतीं पहलवान विनेश फोगाट।
अपने जन्मदिन के मौके पर समारोह में केक काटतीं विनेश फोगाट।
समारोह में मंच पर पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठीं विनेश फोगाट।
20 अगस्त को हुई खाप प्रधानों की बैठक
20 अगस्त को भी रोहतक के नांदल भवन बोहर में रोहतक, सोनीपत, झज्जर, जींद, पानीपत और कैथल के खाप प्रधानों की एक बैठक हुई थी। इस बैठक की अध्यक्षता नांदल खाप के प्रधान ओमप्रकाश नांदल ने की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पहलवान विनेश फोगाट का सर्वखाप स्वागत-सम्मान करेगी।
नांदल खाप के प्रधान ओमप्रकाश नांदल ने कहा कि इसके लिए सभी खापों ने सहमति जताई है। इसके लिए विभिन्न जिम्मेदारियां अलग-अलग खापों को सौंपी गई हैं। साथ ही अनुशासन कमेटी, खानपान कमेटी तथा स्वागत कमेटी का भी गठन किया गया है।
हरियाणा के पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा के परिवार से विनेश ने दिल्ली में मुलाकात की।
विनेश के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा
इधर, चर्चा है कि विनेश फोगाट विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं। बीते शुक्रवार को वह नई दिल्ली में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से भी मिलीं। हालांकि, कांग्रेस में शामिल होने के सवाल पर हुड्डा ने कहा था कि यह काल्पनिक सवाल है। एथलीट सिर्फ एक पार्टी के नहीं होते। वे पूरे देश के होते हैं। अगर कोई पार्टी में शामिल होता है, तो आपको पता चल जाएगा।
हुड्डा ने कहा था कि विनेश के साथ अन्याय हुआ है। उन्हें उचित सम्मान मिलना चाहिए। उन्हें राज्यसभा में मनोनीत किया जाना चाहिए।
चचेरी बहन के सामने चुनाव लड़ने की चर्चा
बता दें कि विनेश की चचेरी बहन दंगल गर्ल बबीता फोगाट इस समय BJP में है। बबीता ने 2019 का चुनाव बीजेपी की टिकट पर दादरी से लड़ा था। ऐसे में चर्चा है कि विनेश कांग्रेस में शामिल होकर चचेरी बहन के खिलाफ दादरी में चुनाव लड़ सकती हैं।
फाइनल से पहले डिस्क्वालिफाई की गईं
गौरतलब है कि विनेश ने पेरिस ओलिंपिक में 50KG फ्री-स्टाइल कुश्ती कैटेगरी के फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन 7 अगस्त को फाइनल खेलने से पहले 100 ग्राम वजन अधिक पाए जाने पर उन्हें डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था। फाइनल तक पहुंचने के लिए विनेश से दुनिया की अजेय पहलवानों को पटखनी दी थी।
पेरिस से स्वदेश लौटने पर विनेश का फूल बरसाकर स्वागत किया गया।
कुश्ती से संन्यास का ऐलान
इसके बाद विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास का ऐलान कर दिया। इसे लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी डाली थी। उसमें लिखा था, “मां कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई। माफ करना आपका सपना, मेरी हिम्मत सब टूट चुके। इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024, आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी, माफी।”
भारत लौटने पर ग्रैंड वेलकम
विनेश फोगाट पेरिस से 17 अगस्त को भारत लौटीं। इसके बाद एयरपोर्ट से लेकर उनके गांव बलाली तक 125 किलोमीटर लंबा रोड शो निकाला गया। इस रोड शो में कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी शामिल हुए थे। जगह-जगह विनेश का ग्रैंड वेलकम किया गया।
[ad_2]
Source link