[ad_1]
MP Weather News Hindi: मध्य प्रदेश में मौसम पर बहुत बड़ा अपडेट सामने आया है। आईएमडी की ओर से एमपी के 30 से ज्यादा जिलों में बारिश पर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान की बात मानें तो 25 अगस्त से राजधानी भोपाल, उज्जैन, इंदौर आदि जिलों में बारिश का दौर जारी रहेगा।
मौसम विभाग के अलर्ट के बाद प्रशासन भी सतर्क हो गया है। प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश के बाद नदियां और नाले उफान पर हैं। मुनादी कर प्रशासन की ओर से लोगों को नदियों और तटीय इलाकों के पास नहीं जाने की सख्त सलाह दी जा रही है।
सुरक्षा की दृष्टि से लोगों को तटीय इलाकों से शिफ्ट किया जा रहा है। बारिश के दौर पर लोगों को सतर्क रहने की अपील भी की जा रही है। एमपी के कई शहरों में बारिश के बाद जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
जलभराव की वजह से लोगों की परेशानी भी दोगुनी हो गई थी। बारिश की वजह से लोगों के घरों और दुकानों में बरसाती पानी घुस गया था।
भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से बारिश पर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान में रतलाम, खरगोन, छिंदवाड़ा, सागर, जबलपुर, ग्वालियर, इंदौर, देवास आदि जिलों के लिए बारिश पर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसी के साथ ही, भोपाल, रायसेन, हरदा, पन्ना, विदिशा, रीवा, शहडोल, खंडवा, सतना आदि जिलों में बारिश का दौर जारी रहेगा।
बारिश के बाद नदियां उफनाईं
मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश के बाद नदियां उफान पर आ गईं हैं। बारिश के बाद नर्मदा, बेतवा, शिप्रा आदि नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। प्रदेश की कई नदियां उफान पर हैं। बारिश के समय तटीय इलाकों के पास रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सख्त हिदायत दी गई है।
एमपी के ऊपर 30 अगस्त से नया सिस्टम होगा एक्टिव
मौसम विभाग की बात मानें तो प्रदेशभर में बारिश का दौर लगातार जारी रहेगा। पूर्वानुमान के अनुसार, 30 अगस्त से मध्य प्रदेश के ऊपर के एक नया सिस्टम एक्टिव होने जा रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने के साथ प्रदेशभर में बारिश का दौर जारी रहेगा।
[ad_2]
Source link