[ad_1]
एयरपोर्ट थाना पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर 4 लाख 78हजार रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया हैं। पीड़िता निधी जैन(43)ने रिपोर्ट दी है कि उनका इंस्टाग्राम पर अकाउंट हैं। उसी अकाउंट में उनकी एक महिला से दोस्ती हुई। जिस ने इंस्टाग्राम से पैसा कमाने का
.
एयरपोर्ट थाना सीआई मोतीलाल ने बताया कि निधि जैन को जैसे ही खुद के साथ हुई धोखाधड़ी समझ में आई उस ने सीधे पुलिस से सम्पर्क किया। पुलिस ने आरोपी महिला के इंस्टाग्राम अकाउंट की डिटेल निकाली। वहीं महिला के सम्बंध में जानकारी साइबर टीम के माध्य से जुटाई जा रही हैं। इंस्टाग्राम और फेसबुक पर इस तरह की ठगी कॉम हो चुकी हैं। लोग पैसा कमाने के फेर में इन लोगों के जाल में फंसते चले जाते हैं। कई बार ये लोग लालच पैदा करने के लिए आप के अकाउंट में कुछ पैसा डाल देते हैं,जिस से सामने वाले को लगता है कि इस से वह जल्दी अमीर हो जाएगा। लेकिन आरोपियों को जब पैसा मिल जाता है तो वह खुद का फेक अकाउंट बंद कर देते हैं। जिस से उनकी तलाश करना भी मुश्किल होता हैं।
बदमाश आप के फेसबुक,इंस्टाग्राम से आप की हैसियत का पता लगाकर करते हैं ठगी-ये ठग आप के फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लगी आप की तस्वीरों से आप के बैंक अकाउंट का आंकलन कर लेते हैं। पहले दोस्ती करते हैं आप के हर पोस्ट पर कॉमेंट करते हैं,आप से कुछ दिनों में आप का नम्बर मांग कर आप से वॉट्सअप पर चैट करना शुरू करते है,जैसे-जैसे समय बीतता है आप से बात करने लगते हैं तो ये लोग आप को स्कीम में पैसा कमाने का लालच देकर अपने शिकंजे में फंसा लेते हैं,वारदात करने के बाद ये लोग अपने फर्जी अकाउंट बंद कर देते हैं जिस से इन लोगों को ट्रेस करना मुश्किल हो जाता हैं
[ad_2]
Source link