[ad_1]
केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय जयपुर परिसर के द्वारा आयोजित संस्कृत सप्ताह का समापन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राहुल द्विवेदी अध्यक्ष पर्यावरण-वन-जलवायु-परिवर्तन संवर्धन-परिषद, नवदेहली भारत सरकार मुख्य वक्ता के रू
.
संस्कृत सप्ताह आयोजन समिति के संयोजक डाॅ डम्बरुधर, प्राध्यापक, शिक्षा शास्त्र विद्या शाखा ने संस्कृत सप्ताह के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम का विवरण प्रस्तुत किया । मुख्य अतिथि राहुल द्विवेदी ने संबोधित किया और कहा की संस्कृत भाषा को पर्यावरण के साथ जोडते हुए पुत्र तथा पेड का सम्बन्ध के बारे में विस्तार से बात की।
भारतीय संस्कृति एवं विश्व की सभी भाषा संस्कृत से ही निकले हैं। संस्कार तथा मानव जीवन की भाषा संस्कृत है।। संस्कृत सप्ताह के अंतर्गत विश्वविद्यालय में विविध प्रतियोगिता हुईं है। यथा- सुभाषित कंठ पाठ, गीत, क्विज कंपटीशन, शास्त्र परिचय, संवाद आदि।
स्कूल में केवल सुभाषित कण्ठ पाठ का आयोजन किया गया। 7 स्कूलों में की गई प्रतियोगिता के स्टूडेंट्स को, उनके टीचर्स को, यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स को मेडल, स्मृति चिन्ह आदि भेंट देकर अतिथियों के द्वारा सम्मान किया गया।
संस्कृतोपासक: नाम से दो टंकण कर्ता व दो आधुनिक विभाग के टीचर्स को सम्मान किया गया जो आधुनिक क्षेत्र में रहकर भी सर्वदा संस्कृत में भाषण तथा कार्य करते हैं। इस अवसर दीपक मुदगल, मनमोहन दाधीच, डॉ नमिता मित्तल,डॉ रेखा पांडेय उपस्थित थे।
स्टूडेंट्स तिरंगा ध्वज से वन्दे भारतमातरम् गीत भारत माता तथा ध्वज का वन्दन किया गया। डॉ ललित शर्मा डा शारदा मुखर्जी ने कार्यक्रम का संचालन किया इस अवसर पर 600 स्टूडेंट्स उपस्थित थे।
[ad_2]
Source link