[ad_1]
जननायक जनता पार्टी (JJP) से इस्तीफा दे चुके नरवाना से MLA रामनिवास सुरजेखेड़ा के इस्तीफे पर सस्पेंस बना हुआ है। खुद स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा है कि अभी विधानसभा में उनका इस्तीफा नहीं पहुंचा है, न ही मुझे मिला है। अभी वह
.
हालांकि उनके इस्तीफे को लेकर चल रही कंट्रोवर्सी के बीच वह आज केंद्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की उपस्थिति में बीजेपी जॉइन कर रहे हैं। इस मौके पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली भी मौजूद रहेंगे।
जजपा छोड़ने की सुरजाखेड़ा ये बता चुके वजह
रामनिवास सुरजाखेड़ा जेजेपी पार्टी से नरवाना के विधायक बने थे। वीरवार को उन्होंने चंडीगढ़ में जेजेपी को अलविदा कह दिया था, विधायक पद से भी इस्तीफा दे दिया था। रामनिवास सुरजाखेड़ा ने जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला को इस्तीफा भेजा था।
उन्होंने अपने इस्तीफे में लिखा था कि पिछले 2 साल से पार्टी की गतिविधियां उनकी राजनीति की विचारधारा से विपरित रही हैं। इससे वह व्यथित होकर सभी पदों, दायित्वों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं।
क्यों है उनके इस्तीफे पर सस्पेंस…
विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने जजपा विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा के इस्तीफे पर कहा है कि हमारे पास कई जजपा विधायकों के इस्तीफ़े आए हैं, उन पर निर्णय छुट्टियों के बाद मंगलवार को लिया जाएगा। जिन विधायकों के इस्तीफे उनके पास पहुंचे हैं, उनमे सोमवीर सांगवान, जोगी राम सिहाग और अनूप धानक का इस्तीफा शामिल हैं।
स्पीकर ने कहा कि, रामनिवास सुरजाखेड़ा का इस्तीफ़ा हमारे पास नहीं आया है। उनका इस्तीफा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सुरजाखेड़ा का इस्तीफ़ा हमारे ऑफिस तक नहीं पहुंचा है।
खट्टर ने जजपा विधायकों के टिकट की पैरवी की
गुरुग्राम की हुई हरियाणा चुनाव समिति की बैठक में पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा भाजपा की टिकट के लिए जजपा विधायकों की पैरवी की है। इसमें बरवाला से विधायक जोगीराम सिहाग, नरवाना से विधायक जोगीराम सिहाग शामिल है। मनोहर लाल ने इन विधायकों के नाम पैनल में शामिल करवाए हैं।
खट्टर की नजदीकी जजपा के इन दो विधायकों के अलावा टोहाना के विधायक देवेंद्र बबली और अनूप धानक के साथ भी थी। हालांकि देवेंद्र बबली कांग्रेस का टिकट मांग रहे हैं वहीं अनूप धानक ने अभी कहीं भी जाने का फैसला नहीं लिया है।
हरियाणा की किंगमेकर बन चुकी JJP
विधानसभा चुनाव से डेढ़ महीना पहले जननायक जनता पार्टी (जजपा) में विधायकों के इस्तीफे की झड़ी लग गई है। नरवाना से विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा, उकलाना से विधायक अनूप धानक, बरवाला से विधायक जोगी राम सिहाग, टोहाना से देवेंद्र बबली, गुहला चीका से ईश्वर सिंह व शाहबाद से रामकरण काला ने इस्तीफा दे दिया है। इनमें धानक व बबली तो भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं।
[ad_2]
Source link