[ad_1]
पूर्व मुख्यमंत्री सह उच्च शिक्षा मंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि खून पसीने से संगठन बनाया है, उसे तोड़ने का प्रयास नहीं करेंगे। जल्द ही अपने नये कदम का ऐलान करेंगे। सोरेन शनिवार को सरायकेला के टाउनहॉल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
इससे पहले सरायकेला पब्लिक दुर्गा मंदिर मैदान पहुंचने पर चपाई सोरेन का समर्थकों ने ढोल नगाड़े और जोरदार आतिशबाजी के साथ स्वागत किया। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सरायकेला की जनता ने उन्हें लंबे समय से प्यार दिया है। आगे भी उन्हें इसी तरह के प्यार व समर्थन की मांग की दरकार है। वे हमेशा गरीब शोषितों व वंचितों का आवाज बने रहेंगे। पुरानी यादों को ताजा करते कहा कि 40 साल पहले जब वे विधायक नहीं थे, उस समय टाटा कंपनी के खिलाफ जोरदार आंदोलन कर मजदूरों को उनका हक दिलाया था। हजारों मजदूरों को स्थाई नौकरी दिलाई। जादूगोड़ा माइंस में जमीन के मामले में सेना सामने खड़ी थी, पर जनसमर्थन से उन्होंने लड़ाई में जीत हासिल की थी।
अपने बेटों को बड़ा होते नहीं देखा
चंपाई सोरेन ने कहा कि बहुत संघर्ष किया व लड़ाई लड़ी और हर लड़ाई में जीता। झारखंड के बने 24 वर्ष बाद नया अध्याय शुरू कर रहे है। मंच पर आसीन अपने पुत्रों की ओर इशारा करते हुए कहा कि हमने अपने बेटों को बड़ा होते नहीं देखा है, क्योंकि आंदोलन के दौरान जंगल व नदी में समय गुजारते थे। हर समय गरीबो शोषितों का आवाज बना और आपके प्यार से आगे भी बना रहूंगा।
सीएम के मेरे पांच माह बेमिसाल
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बतौर मुख्यमंत्री उनके पांच माह का कार्यकाल बेमिसाल रहा। हमने अपना विजन दिखाया, जिसे लोग भूल नहीं सकते। कोई गलत काम नही हुआ और किसी से पक्षपात नही किया। राज्य को विकास के पथ पर ले गया। भ्रष्टाचार मुक्त विभागों में कार्य हुए, राज्य से अपराध का ग्राफ काम हुआ। आदिवासी मूलवासियों के हितों में काम किया। खेतों में 12 माह पानी,हर युवा को रोजगार, बेहतर शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था प्राथमिकता है जिसको लेकर आगे बढ़ना है।
[ad_2]
Source link