[ad_1]
दौसा में पुलिस की गिरफ्त में अवैध मादक पदार्थ तस्कर।
दौसा जिले की मंडावर, सलेमपुर पुलिस व डीएसटी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त के साथ एक जने को गिरफ्तार किया है। एसपी रंजीता शर्मा के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ व अवैध हथियार के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है।
.
अभियान के तहत डिप्टी एसपी राजेंद्र कुमार के सुपरविजन, मंडावर थाना इंचार्ज चंद्रशेखर शर्मा व सलेमपुर इंचार्ज हरेंद्रसिंह के नेतृत्व के गठित पुलिस टीम व डीएसटी ने दबिश देकर गढ़हिम्मतसिंह गांव की खिरणी वाली ढाणी के रास्ते पर राजेश सैनी निवासी बास विवाई थाना बैजूपाड़ा को अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया है।
टीम ने आरोपी के कब्जे से कुल 7 किलो 196 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। माना जा रहा है कि आरोपी अवैध डोडा पोस्ट को क्षेत्र में सप्लाई करने की फिराक में था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
कार्रवाई के दौरान डीएसटी के हेड कॉन्स्टेबल प्रदीपसिंह, लोकेश कुमार, ओमप्रकाश, कॉन्स्टेबल विजय कुमार, घनश्याम, बालकेश, राजूलाल, राजेंद्र, विशम्भर, नंदकिशोर, विक्रम, बड्डन, पप्पूराम, डीएसटी चालक कॉन्स्टेबल राकेश, साइबर सेल के कॉन्स्टेबल सोनू की टीम को सफलता मिली।
[ad_2]
Source link