[ad_1]
हरियाणा के भिवानी में सीआईए स्टाफ-2 ने लिफ्ट देने के बहाने स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने के मामले में दूसरे आरोपी को गिरफ्तार को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा आरोपी से वारदात में प्रयोग किया गया एक चाकू बरामद किया है।
.
भिवानी सीआईए स्टाफ-2 ने वैश्य कालेज तोशाम चौक भिवानी से लिफ्ट देने के बहाने व्यक्ति से रुपए व मोबाइल फोन छीनने के मामले में दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान बीपीएल बस्ती तोशाम जिला भिवानी निवासी मोहित के रूप में हुई है।
गांव बापोड़ा निवासी हिमांशु ने थाना सदर पुलिस को एक शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि रोहतक में एक प्राइवेट कंपनी में कार्य करता हूं। 2 जून 2024 की रात को रोहतक से भिवानी आया था। भिवानी में अपने गांव बापोड़ा जाने के लिए तोशाम रोड़ नजदीक वैश्य कॉलेज चौक के पास खड़ा था। जहां पर एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लड़के आए। जिन्होंने कहा कि वह गांव बीरण जा रहे हैं। वह उसे उसको बापोड़ा में उतार देंगे।
वहीं आरोपी द्वारा तोशाम रोड़ पर आश्रम के पास मोटरसाइकिल को रोककर शिकायतकर्ता से मोबाइल फोन व रुपए छीन कर ले गए थे। पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। सीआईए स्टाफ-2 भिवानी के सहायक उप निरीक्षक कृष्ण कुमार ने अपनी टीम के साथ लिफ्ट देने के बहाने सवारी से मोबाइल फोन व रुपए छीनने के मामले में दूसरे आरोपी को तोशाम से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
[ad_2]
Source link