[ad_1]
पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर इलाके में शुक्रवार को मिठाई की एक दुकान पर अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। गनीमत रही की गोली किसी को लगी नहीं। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान के मैनेजर के बयान पर मामला दर्ज कर लिया। फिलहाल पुलिस वारदातस्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल कर आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है।
मामले में स्थानीय पुलिस के अलावा क्राइम टीम को मामले की सूचना दी गई। क्राइम टीम ने मौके से जरूरी सुराग जुटाए हैं। पुलिस को मौके से कारतूस के चार खोल बरामद हुए हैं। स्थानीय पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच व स्पेशल सेल समेत अन्य कई टीमें मामले की जांच कर रही हैं। आशंका जताई जा रही है कि कारोबारी के दुकान के बाहर गोली कारोबारी को डराने के लिए गोली चलाई है। कुछ पुलिस सूत्रों का कहना है कि इसी मामले में एक सप्ताह पहले कारोबारी को नंदू गैंग का गुर्गा बताकर आरोपियों ने रंगदारी भी मांगी थी।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, शुक्रवार रात करीब 11.15 बजे पुलिस की पेट्रोलिंग टीम को गोलीबारी की पीसीआर कॉल मिली। कॉलर ने पुलिस को बताया कि तिलक नगर मेन मार्केट स्थित सिंगला स्वीट्स पर बाइक सवार आरोपियों ने गोली चलाई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में पता चला है कि बाइक से आए दो आरोपियों ने चार राउंड फायरिंग की है।
पुलिस को मौके से कारतूस के चार खोल भी बरामद हुए हैं। गोलीबारी के दौरान गोली मिठाई की दुकान के मुख्य द्वार पर लगे शीशे में लगी। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। गोलीबारी के दौरान मिठाई के दुकान के कर्मचारी दुकान बंद कर रहे थे। पुलिस ने दुकान के मैनेजर श्याम के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है।
[ad_2]
Source link