[ad_1]
मध्य प्रदेश में एकबार फिर भारी बारिश के आसार हैं। बीते 24 घंटे के दौरान मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश देखी गई है। मौसम वैज्ञानिकों ने छह जिलों में अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वैज्ञानिकों का अनुमान है कि इन स्थानों पर 204.5 मिलीमीटर या इससे ज्यादा बारिश हो सकती है। इसके साथ ही कई स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान है। इसके साथ ही कई इलाकों में भारी बारिश से बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है। यही नहीं उत्तरी बैतूल, दक्षिणी शिवपुरी, दक्षिणी श्योपुर, दक्षिणी गुना, राजगढ़ आगर, शाजापुर, उत्तरी उज्जैन, उत्तरी बुरहानपुर, उत्तरी इंदौर, झाबुआ, दक्षिणी रतलाम और दक्षिणी-पूर्वी मंदसौर जिले में मध्यम से हल्की बारिश के कारण बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है।
इन जिलों में मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के रायसेन समेत अलीराजपुर, झाबुआ, धार, रतलाम और मंदसौर में अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश हो सकती है।
इन जिलों में जोरदार बारिश का ऑरेंज अलर्ट
वहीं भोपाल, विदिशा, सिहोर, राजगढ, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और पांढुर्णा जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन स्थानों पर अनुमान है कि 115.6 मिलीमीटर से लेकर 204.4 मिलीमीटर बारिश हो सकती है।
इन जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट
वहीं एमपी के बुरहानपुर, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, डिंडौरी, निवाड़ी और मैहर जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश की संभावना है। इन जिलों में जोरदार बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में बाढ़ का खतरा
सागर, नरसिंहपुर, उत्तरी छिंदवाड़ा, पूर्वी टीकमगढ़, निवाड़ी, मध्य छतरपुर, दक्षिणी दमोह, पन्ना, कटनी, जबलपुर, उत्तरी सिवनी, उत्तरी रीवा, सीधी, दक्षिणी सिंगरौली, मैहर, उमरिया, शहडोल, डिंडौरी, अनुपपुर, मंडला, बालाघाट, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, दक्षिणी भोपाल, सीहोर, हरदा, पूर्वी देवास, पूर्वी खंडवा, दक्षिण-पश्चिम खरगोन, उत्तरी-पूर्वी बड़वानी, पश्चिमी अलीराजपुर और दक्षिणी धार जिलों में बाढ़ का खतरा हो सकता है।
जारी है बारिश का सिलसिला
बीते 24 घंटे से एमपी के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला बना है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, रीवा, जबलपुर, शहडोल और सागर संभाग में आने वाले जिलों में अधिकांश स्थानों पर बारिश दर्ज की गई है। नर्मदापुरम और चंबंल संभाग में आने वाले जिलों में भी अनेक स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई है। भोपाल और इसके निकटवर्ती इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई है।
शहडोल में राज्यपाल का दौरा निरस्त
राज्यपाल मंगूभाई पटेल का शहडोल दौरा जिले में बीते 10 घंटो से हो रही भारी बारिश के चलते निरस्त हो गया है। शहडोल कलेक्टर ने जिले के स्कूलों में पहली से आठवीं तक अवकाश घोषित किया था। आलम यह कि शहडोल रेलवे स्टेशन की पटरियां पानी में डूब गईं हैं, जिससे ट्रेन भी प्रभावित हुई हैं। यही नहीं शहडोल – जबलपुर सड़क मार्ग बंद हो गया है। शहर की कई बस्तियों के घरों में पानी भर गया है। अस्पतालों में उल्टी-दस्त के मरीजों की संख्या में बढोत्तरी देखी गई है।
हलाली बांध के दो गेट खुले
विदिशा जिले में स्थित सम्राट अशोक सागर बांध (हलाली डैम) के दो गेट एक मीटर ऊंचाई तक खोल दिए गए हैं। बांध का लेवल 459.61 मीटर है। बांध में 99 प्रतिशत जल भराव हो गया है। नागरिकों से हलाली नदी, बेस नदी और बेतवा नदी के तटीय दोनों किनारों से दूरी बनाए रखने का अनुरोध किया गया है।
इंदौर में सड़कों पर चली नाव, कांग्रेस ने साधा निशाना
इंदौर में गुरुवार देर रात से बारिश के शुक्रवार शाम तक जारी रहने के कारण कई प्रमुख सड़कें पानी में डूब गई हैं। कई कॉलोनियों में पानी भर गया है। कुछ स्थानों पर सड़कों पर नाव चलने के भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। सड़कों पर कई घंटों तक वाहन जाम में फंसे रहे। जिला प्रशासन ने स्कूलों में अवकाश की घोषणा किया था। इस बीच कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने एक्स पर जाम से जुड़ी खबरें पोस्ट करते हुए कहा- यह है इंदौर। सड़कें जलमग्न होने से महाजाम, अब तो शर्म को भी शर्म आ रही है… दोषी ये नहीं, हम ही ने तो इन्हें सत्ता सौंप कर अहंकार का जाम पिलाया है।
[ad_2]
Source link