[ad_1]
जयपुर की संस्कृति चिल्ड्रंस एकेडमी में शनिवार को बड़े हर्षोल्लास के साथ जन्माष्टमी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संयोजक ने बताया कि विभिन्न कक्षाओं के लिए विशेष प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। कक्षा 6 से 8वीं के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन
.
कक्षा 6 से 8वीं के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए हांडी सजावट प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
कक्षा 3 से 5वीं के छात्रों ने रचनात्मकता का परिचय देते हुए मुकुट प्रतियोगिता में भाग लिया। वहीं नर्सरी से कक्षा दूसरी तक के बच्चों ने भगवान कृष्ण के वेशभूषा में सजीव वेशभूषा प्रतियोगिता में भाग लेकर सभी का मन मोह लिया।
इस अवसर पर अंतर सदन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें सूर्या हाउस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। सूर्या हाउस की कप्तान प्रियांशी शर्मा ने अपने नेतृत्व से टीम को विजयी बनाया। क्विज में सूर्या हाउस से कार्तिक सिंह शेखावत ने भाग लिया और अपनी जानकारी से सभी को प्रभावित किया।
यह दिन बच्चों के लिए न सिर्फ मनोरंजन और रचनात्मकता से भरपूर था, बल्कि भगवान श्रीकृष्ण के जीवन और उनकी शिक्षाओं से भी प्रेरित होने का अवसर बना। स्कूल सचिव आयुष शर्मा ने कहा कि संस्कृति चिल्ड्रंस एकेडमी के इस आयोजन ने न सिर्फ बच्चों के उत्साह को प्रकट किया बल्कि भारतीय संस्कृति और धर्म की जड़ों को भी मजबूती से कायम रखने का संदेश दिया।
[ad_2]
Source link