[ad_1]
हरियाणा में 1 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होने हैं, वहीं भाजपा ने चुनाव तारीफ आगे करने को लेकर चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। जिसे लेकर कांग्रेस की प्रतिक्रिया सामने आई है। सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि- छुट्टी होना तय है, इसलिए छुट्टी का बहाना बना रहे हैं। वहीं, रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भी एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा- हरियाणा बीजेपी ने चुनाव आयोग को चुनाव टालने के लिए पत्र लिखा है, जो यह दर्शाता है कि बीजेपी चुनाव से किस कदर घबराई हुई है। अपनी हार सामने देख सत्ताधारी पार्टी द्वारा बचकाने तर्क दिए जा रहे हैं क्योंकि उसके पास न कोई मुद्दा है, न जनता को बताने लायक कोई काम या उपलब्धि और न ही टिकट देने लायक 90 उम्मीदवार। इसलिए बीजेपी छुट्टियों का बहाना बनाकर चुनाव टालने की साजिश कर रही है। हरियाणा के मतदाता बेहद जागरूक हैं। वो कहीं छुट्टी मनाने नहीं जाएंगे, बल्कि बीजेपी की छुट्टी करने के लिए भारी संख्या में मतदान केंद्र आकर वोट देंगे।
भाजपा ने क्यों की ऐसी मांग?
हरियाणा में मतदान की तारीख ने भाजपा की चिंता बढ़ा दी है। राज्य में एक अक्तूबर को चुनाव होने हैं। मतदान की तारीख के आगे और पीछे छुट्टियां पड़ रही हैं। एक साथ कई छुट्टी होने की वजह से लोग बाहर घूमने जा सकते हैं, जिसका असर मतदान पर पड़ सकता है। हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने भारत निर्वाचन आयोग और हरियाणा के मुख्य चुनाव अधिकारी को पत्र लिख मतदान की तारीख आगे बढ़ाने की मांग की है। मुख्य चुनाव अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि उन्हें भाजपा का पत्र मिल चुका है, जिस पर उपयुक्त फैसला लेने के लिए निर्वाचन आयोग को भेज दिया गया है। आयोग को लिखे पत्र में भाजपा ने दलील दी है कि 28 व 29 सितंबर को शनिवार व रविवार है। एक अक्तूबर को मतदान होने की वजह से छुट्टी है। दो अक्तूबर को गांधी जयंती और तीन को अग्रसेन जयंती है। 30 की छुट्टी लेकर छह दिन का लंबा वीकेंड पड़ रहा है। ऐसे में लोग छुटि्टयां मनाने प्रदेश के बाहर जा सकते हैं जिससे मतदान प्रतिशत प्रभावित हो सकता है।
सभी दलों से बात कर फैसला ले चुनाव आयोग: सीएम सैनी
हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने इस मामले में कहा कि प्रदेश अध्यक्ष ने इस बात की चिंता की है कि लगातार छुट्टियां हैं। पहले शनिवार और रविवार है इसके बाद फिर दो अक्तूबर है। एक तारीख को चुनाव की और दो अक्तूबर को गांधी जी की जयंती की छुट्टी है। लगातार चार-पांच छुट्टी है। कहीं ऐसा ना हो की वोटिंग कम हो जाए। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को जो हमारे अध्यक्ष ने लेटर लिखा है मैं चाहूंगा कि सभी दलों से बात करके इस पर फैसला किया जाए ताकि वोट प्रतिशत ज्यादा हो। ये लोकतंत्र के लिए अच्छा है।
इनेलो ने भी चुनाव आगे बढ़ाने को आयोग को लिखा पत्र
भाजपा के बाद अब इनेलो ने भी केंद्रीय चुनाव आयोग को पत्र लिख चुनाव आगे बढ़ाने की मांग की है। इनेलो महासचिव अभय चौटाला ने राजपत्रित छुट्टियों के चलते कम मतदान होने की आशंका व्यक्त की है। चुनाव आयोग को लिखे पक्ष में इनेलो महासचिव ने लिखा कि आमतौर पर लोग लंबे सप्ताहांत पर छुट्टियों पर जाते हैं। इसलिए यह निश्चित रूप से मतदान को प्रभावित करेगा और मतदान प्रतिशत में 15 से 20 प्रतिशत की कमी होने की संभावना है।
रिपोर्ट: मोनी देवी
[ad_2]
Source link