[ad_1]
मध्य प्रदेश के छतरपुर में कोतवाली में हुए पत्थर कांड में अब एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी की इंट्री हुई है। ओवैसी ने एक वीडियो जारी करते हुए छतरपुर जिले के कोतवाली थाने में पत्थर कांड के मुख्य आरोपी हाजी शहजाद अली के मकान को तोड़ने को गलत बताया है। साथ ही संविधान का हवाला देते हुए मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार एवं नरेंद्र मोदी को जमकर कोसा। ओवैसी यही नहीं रुके।
उन्होंने अपने वीडियो में यह तक कह डाला कि आने वाले समय में जब मध्य प्रदेश में सरकार बदलेगी और जो नई सरकार आएगी वह अगर बीजेपी की नुमाइंदों एवं उनके लोगों का चेहरा काला करते हुए सड़क पर घुमाएगी या उनके मकान या घर तोड़े जाएंगे तो उन्हें कैसा लगेगा। ओवैसी ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब मध्य प्रदेश में सरकार का तख्ता पलट होगा। ओवैसी ने कहा कि मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार एक कौम के खिलाफ काम कर रही है। जिस तरह से हाजी शहजाद अली का गैर संविधानिक तरीके से मकान तोड़ा गया, वह बेहद गलत है मैं इसकी खिलाफत करता हूं और यह संविधान के खिलाफ है।
असदुद्दीन ओवैसी ने इस मामले में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी घेरा। ओवैसी ने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री संसद भवन में संविधान को चूमने का ड्रामा करते हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनकी ही पार्टी के मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश में संविधान का इस तरह से मजाक उड़ाते हुए बिना किसी जांच एवं पड़ताल के लोगों के मकान तोड़ रही है।
असदुद्दीन ओवैसी ने मध्य प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह देख रहे हैं कि मध्य प्रदेश सरकार राज्य प्रायोजित सांप्रदायिकता की तरह काम कर रही है। सिर्फ एक ही फिरके के खिलाफ कभी उनका घर बुलडोजर से तोड़ दिया जाता है, कभी इनकाउंटर के नाम पर गोलियां मार दी जाती है। यह सब कब तक चलेगा। मुझे यकीन है कि कोर्ट के पास यह मसला जरूर जाएगा।
[ad_2]
Source link