[ad_1]
सरपंच ने आज पंचकूला डीपी हिमाद्री कौशिक से मिलकर उन्हें अपना ज्ञापन सौंपा।
पंचकूला के मोरनी हिल्स ग्राम पंचायत भोज जब्याल के सरपंच का शुक्रवार को स्कॉर्पियो में रखा पंचायत का सारा रिकॉर्ड और सामान चोरी हो गया। सरपंच के मुताबिक, गाड़ी में ग्राम पंचायत का सारा रिकॉर्ड और उनका निजी पर्स था, जिसमें एक सोने की चेन, एक अंगूठी और
.
जब सुबह सरपंच अपनी गाड़ी के पास पहुंची, तो उन्होंने देखा की गाड़ी के शीशे टूटे हुए थे। गाड़ी से ग्राम पंचायत का रिकॉर्ड और उनका निजी पर्स भी गायब था। मौके पर केवल पशुपालन विभाग हरियाणा का एक बोर्ड पाया गया।
सरपंच ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने पुलिस चौकी मोरनी के एएसआई सुखजैन्ट सिंह से इस मामले की जानकारी ली, तो उनके और उनके परिवार के साथ गाली-गलौच की गई। सरपंच ने यह भी आरोप लगाया कि सुखजैन्ट सिंह के हाथ में चोट के निशान थे, जो गाड़ी तोड़ते समय हुए, और गाड़ी के बोनट पर खून के छींटे भी पाए गए। सरपंच ने अपनी जान को सुखजैन्ट सिंह से खतरा बताते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज करने और गाड़ी से गायब हुए रिकॉर्ड और सामान को जल्द से जल्द वापस दिलाने की मांग की है। महिला सरपंच ने आज पंचकूला डीपी हिमाद्री कौशिक से मिलकर उन्हें अपना ज्ञापन सौंपा है और उचित कार्रवाई की मांग की।
[ad_2]
Source link