[ad_1]
दिल्ली में बारिश से जलभराव ने एक और जान ले ली। चाणक्यपुरी इलाके में शुक्रवार दोपहर को सड़क पर जमा बारिश के पानी में डूबने से 15 साल के किशोर सौरभ की मौत हो गई। भारी बारिश होने से शुक्रवार सुबह सड़क पर करीब एक फीट पानी बह रहा था। सौरभ अपने पांच-छह दोस्तों के साथ ब्रिटिश स्कूल के पीछे सेंट मार्टिन रोड पर पानी पर फिसल रहा था। इस दौरान वह एक वाहन के नीचे चला गया। आशंका जताई जा रही है कि वाहन के नीचे होने की वजह से वह खड़ा नहीं हो पाया और न ही बाहर निकल पाया।
इसके बाद आनन-फानन में वहां मौजूद लोगों ने वाहन को हटाकर सौरभ को निकाला। वहां मौजूद लोगों ने उसे सीपीआर देने की कोशिश की। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इस दौरान किसी ने पुलिस को और परिजनों को घटना की सूचना दी। पुलिस ने लापरवाही से मौत की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया। सौरभ परिवार के साथ विवेकानंद कैंप की झुग्गियों में रहता था। वह नौवीं कक्षा का छात्र था और बापूधाम स्थित सरकारी स्कूल में पढ़ता था। उसके पिता कल्लू राजगीर का काम करते हैं।
चार साल में दो बेटों की मौत से टूटा कल्लू का परिवार
चाणक्यपुरी इलाके में शुक्रवार दोपहर सड़क पर जमा बारिश के पानी में डूबने से 15 साल के किशोर की मौत हो गई। इससे पहले उसके बड़े भाई की मौत हो गई थी। चार साल में दो बेटों की मौत से परिवार टूट गया है। पीड़ित कल्लू ने बताया कि उसके पांच बच्चे थे, लेकिन चार साल पहले बड़े बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। अब सौरभ भी दुर्घटना का शिकार हो गया। उसने बताया कि वह बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए मध्य प्रदेश से दिल्ली आया था। लेकिन लगातार दो बेटे हादसे का शिकार हो गये। उसने कहा कि अगर पानी निकासी की व्यवस्था अच्छी होती तो यह जलभराव नहीं होता। परिवार में दो बेटियां और एक बेटा बचा है। सौरभ की मां मालती ने बताया कि बेटे ने जाते समय उसे जल्द ही लौटने को कहा था।
[ad_2]
Source link