[ad_1]
अफ्रीकी देश बोत्सवाना में एक बहुत बड़े हीरे की खोज हुई है. बताया जा रहा है कि यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हीरा है. इसकी खोज हीरा खोजने वाली एक कनेडियन कंपनी लुकार डायमंड ने किया है. बताया जा रहा है कि इसका वजन लगभग 500 ग्राम के करीब है. इसे बोत्सावाना के प्रेसिडेंट मोकग्वेत्सी मासीसी के ऑफिस में रखा गया है. बता दें कि इससे पहले सबसे बड़ा हीरा 119 साल पहले 1905 में इसी खदान में किया गया था.
सोशल मीडिया इस हीरे से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इसे बीबीसी ने अपने इंस्टग्राम हैंडल पर शेयर किया है. इसमें दिख रहा है कि एक महिला बोत्सवाना के प्रेसिडेंट मासीसी को आंख बंद कर हाथ आगे फैलाने के लिए कहती है. ऐसा करते ही वह महिला उनके हाथ पर बड़ा सा हीरा रखती है. जैसे ही वह अपनी आंखे खोलते हैं, उस हीरे को देख उनकी आंखें फटी की फटी रह जाती है.
हिरे को देख कर प्रेसिडेंट के मुंह से सिर्फ एक शब्द निकलता है- ‘व्हाट…!’ उसके बाद महिला बताती है कि यह 2492 कैरेट का हीरा है. इसके बाद उसे देखते हुए प्रेसिडेंट कहते हैं कि ऐसा लगता है कि कुछ हीरों को एक साथ चिपकाया गया हो. उन्होंने कहा कि इससे उनके देश को काफी विकास में काफी मदद मिलेगा, बच्चों को स्कूल भेजने में मदद मिलेगा.
बीबीसी के इस वीडियो पर लोगों के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘अमेरिका और ब्रिटेन आपके लिए लोकतंत्र लाने के लिए आ रहे हैं .’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘राजा चार्ल्स अभी छत पर मुक्का मार रहे हैं , ब्रिटिशर आपका स्थान जानना चाहते हैं ‘ एक यूजर ने लिखा, ‘प्रेसिडेंट का रिएक्शन meme के लायक है.’
Tags: Diamond mining, Latest viral video
FIRST PUBLISHED : August 24, 2024, 09:12 IST
[ad_2]
Source link