[ad_1]
जब्त की गई पिकअप, सिलेंडर व टीम।
जिला रसद विभाग की टीम ने नसीराबाद सदर थाना क्षेत्र के भवानीखेड़ा गांव की एक दुकान पर दबिश देकर घरेलू गैस सिलेंडर के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ किया। यहां से अलग-अलग कंपनियों के 66 गैस सिलेंडर और एक पिकअप जीप को जब्त कर लिया।
.
जिला रसद अधिकारी (द्वितीय) हेमंत आर्य ने बताया-विभाग को ग्राम भवानीखेड़ा में घरेलू सिलेंडर के अवैध कारोबार की लगातार शिकायते मिल रही थी। जिस पर रसद विभाग की टीम ने ग्राम भवानीखेड़ा में विजय कुमार पुत्र गोपाल लाल की दुकान पर दबिश दी। दुकान के सामने एक पिकअप जीप खड़ी हुई पाई गई। पिकअप जीप की जांच करने पर उसमें इंडेन और एचपी गैस कंपनी के कुल 66 सिलेंडर रखे हुए थे। जिनके बारे में दुकानदार विजय कुमार से पूछताछ की तो उसके पास उक्त सिलेंडरों का कोई भी बिल वाउचर, डायरी, पर्ची, डिलेवरी करने की लिस्ट आदि नहीं मिला।
पूछताछ करने पर दुकानदार विजय कुमार ने बताया कि उक्त पिकअप जीप उसकी है तथा वह इसके द्वारा इंडेन और एचपी कंपनी के घरेलू गैस सिलेंडरों का अवैध व्यापार करता है। दुकानदार विजय कुमार से पिकअप जीप के कागज मांगने पर उसके पास जीप के कागज भी नहीं मिले। जिस पर टीम ने जीप में भरे 18 भरे हुए तथा 48 खाली सिलेंडरों को जब्त कर देवराज गैस सर्विस नासून को अग्रिम कार्यवाही तक सुपुर्द कर दिया। टीम ने पिकअप को भी जब्त कर सदर थाने के सुपुर्द कर दिया।
आर्य ने बताया कि जब्त घरेलू सिलेंडर और पिकअप के आधार पर मामला दर्ज कर जिला कलक्टर न्यायालय में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। टीम में रसद अधिकारी आर्य के साथ प्रवर्तन निरीक्षक खान मोहम्मद खान और प्रवर्तन निरीक्षक महेंद्र यादव शामिल थे।
इनपुट-सुधीर मित्तल, रियाज अहमद
पढें ये खबर भी…
RBSE 10वीं-12वीं मेन एग्जाम आवेदन की डेट बढ़ाई:अब 2 सितम्बर तक कर सकते है अप्लाई; अब तक 15 लाख से ज्यादा आवेदन
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं-12वीं मेन एग्जाम-2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने की तिथि 2 सितम्बर तक बढ़ा दी हैं। अब बिना लेट फीस के साथ बढ़ी हुई तिथि तक आवेदन कर सकेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक
[ad_2]
Source link