[ad_1]
दिल्ली में जलभराव के कारण जान जाने का सिलसिला जारी है। मानसून के इस सीजन में बारिश के बाद जब भी जलभराव हुआ उसमें किसी न किसी की जान चली गई। कहीं खुले नाले मौत की वजह बनें तो कहीं बिजली का करंट जान लील गया। राजधानी में शुक्रवार को रंजीत नगर में करंट लगने से महिला की मौत हो गई, जबकि चाणक्यपुरी में किशोर की डूबने से मौत हो गई। अगर नगर में गुरुवार रात घर में घुसे पानी में उतरे करंट ने व्यक्ति की जान ले ली। इस सीजन में अब तक कुल 15 लोग जान गंवा चुके हैं।
24 घंटे में तीन की मौत
राजधानी में बारिश के दौरान एक बार फिर तीन लोगों ने जान गंवा दी। शुक्रवार को चाणक्यपुरी में किशोर की नाले में डूबने से मौत हो गई, जबकि रंजीत नगर इलाके में जलभराव में करंट आने से एक महिला ने दम तोड़ दिया। तीसरी घटना अगर नगर इलाके में गुरुवार रात हुई, जहां घर में पानी घुसने से करंट फैल गया और एक व्यक्ति की चपेट में आकर मौत हो गई।
डेढ़ माह में 15 लोग दम तोड़ चुके
घर के सामने डूबा बच्चा- 18 अगस्त अशोक विहार में खुले नाले में गिरकर सात साल के बच्चे प्रिंस की मौत हो गई थी। अगले दिन उसका शव बरामद हुआ। ये पांच फीट गहरा नाला बच्चे के घर के सामने ही है। इसका स्लैब टूटा हुआ था।
नहाते समय डूबा बच्चा- 11 अगस्त बुराड़ी में तालाब में नहाते हुए डूबने से 11 साल के बच्चे निर्वान की मौत हो गई थी। वह परिवार सहित कौशिक इंक्लेव में रहता था और छुट्टी होने के कारण अपने दोस्तों के साथ घूमने निकला था।
दो किशोनों ने जान गंवाई- 9 अगस्त प्रेम नगर में बारिश के पानी से मुंडका ग्राउंड (सरकारी जमीन) पर हुए जलभराव में डूबने से दो किशोरों 16 वर्षीय दिव्यांश और 17 वर्षीय मयंक की मौत हो गई।
मां-बेटा नाले में समा गए- 31 जुलाई गाजीपुर नाले में डूबने से मां बेटे की मौत हो गई थी। मां की पहचान 22 वर्षीय तनुजा व तीन वर्षीय बेटे प्रियांश के रूप में हुई थी। बारिश के चलते हुए जलभराव के बीच से होकर गुजर रहे रहे थे।
तीन छात्रों ने दम तोड़ा- 27 जुलाई राजेंद्र नगर में कोचिंग की बेसमेंट में फंसने से यूपीएससी की तैयारी कर रहे तीन छात्रों की मौत। तीनों हादसे के वक्त कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में मौजूद थे और बेसमेंट में पानी भर गया था।
करंट से महिला मरी- 13 जुलाई यमुना विहार इलाके में सड़क पर भरे बारिश के पानी में पैर रखते ही 34 वर्षीय पूनम की करंट लगने से मौत हो गई थी। घटनास्थल के पास लगे खंभे से करंट आया।
[ad_2]
Source link