[ad_1]
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में गुरुवार देर रात बारिश के चलते अनियंत्रित बस डिवाइडर से टकरा कर पलटी गई। इस हादसे में 5 यात्री की मौत हो गई और 39 यात्री घायल हो गए। बस भोपाल से हैदराबाद की ओर जा रही थी। घटना की सूचना लगते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुची ओर पांढुर्णा से 3 एम्बुलेंस की मदद से घायलो को अस्पताल पहुचाया गया। वहीं, गंभीर रूप से घायल कुछ लोगों को नागपुर रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्णा के तिगांव बंदरिया ढाबे के पास बारिश के चलते बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस वर्मा कंपनी की बताई जा रही है। हादसा गुरुवार रात करीब 11 बजे के बाद पांढुर्णा के मोहि घाट पर हुआ। घटना की सूचना लगते ही पांढुर्णा से एंबुलेंस और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचाई गई। काफी मशक्कत के बाद घायलों को बस से निकालकर पांढुर्णा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद नागपुर रेफर कर दिया गया है।
हादसे की प्रारंभिक वजह जो निकलकर सामने आई है उसके अनुसार लगातार बारिश हो रही थी। ऐसे में दृश्यता कम होने एवं बस के तेज गति में होने के कारण चालक का बस से नियंत्रण हट गया और बस पलट गई। घटना की सूचना के बाद सिविल अस्पताल पांढुर्णा में घायलों के उपचार की स्थिति जानने कलेक्टर, एसपी सहित वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी भी पहुंचे।
डॉ. विनित श्रीवास्तव ने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल लाया गया था। उनमें से दो लोगों की मौके पर मौत हो गई है। तीन अन्य की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, बस में सवार यात्री अभिजीत ने बताया कि बारिश लगातार जारी थी। बस की स्पीड 110 किमी प्रति घंटे की थी।
एसडीओपी बृजेश भार्गव ने बताया कि बस भोपाल से हैदराबाद जा रही थी। वर्मा कंपनी की बस नंबर – CG 07CG 2871 तिगांव के मोहि घाट पर पहले डिवाइडर से टकराई। इसके बाद एक छोटी पुलिया को तोड़कर 20 से 25 फीट गहरी खाई में गिर गई। मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। घायलों के मुताबिक सभी लोग नींद में थे। जैसे ही बस पलटी तो चीख-पुकार मच गई। हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 39 घायल हैं। इनमें से 16 लोगों को गंभीर हालत में नागपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
रिपोर्टः विजेन्द्र यादव
[ad_2]
Source link