[ad_1]
वाशिंगटन, एजेंसी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को वाशिंगटन में अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन के साथ बैठक की। इस दौरान द्विपक्षीय रक्षा सहयोग, औद्योगिक सहयोग, क्षेत्रीय सुरक्षा एवं अन्य अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। बैठक में दोनों देशों के बीच मौजूदा रक्षा सहयोग गतिविधियों की समीक्षा की गई उन्हें और मजबूत किया गया। राजनाथ सिंह ने एक्स पर पोस्ट किया, मेरे प्रिय मित्र लॉयड ऑस्टिन के साथ शानदार मुलाकात हुई। हमने मौजूदा रक्षा सहयोग गतिविधियों की समीक्षा की तथा इसे और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की। सिंह ने पोस्ट में कहा कि आपूर्ति सुरक्षा व्यवस्था पर हस्ताक्षर तथा प्रमुख अमेरिकी कमांडों में भारतीय अधिकारियों की तैनाती के लिए समझौता ऐतिहासिक घटनाक्रम हैं।
[ad_2]
Source link