[ad_1]
टोंक में संगठनात्मक बैठक में मौजूद बीजेपी प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल व अन्य।
बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री और राजस्थान प्रभारी डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस ने लाशो पर राजनीति की है। पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु की प्रधानमंत्री बनने की भूख ने देश का बंटवारा कर दिया। राजीव गांधी ने भी बंटवारे की राजनीति की
.
पायलट हिंदु वोटों का बंटवारा कर विधायक बन गए: राजस्थान प्रभारी डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल ने कहा कि सचिन पायलट दौसा में नागरिकों को लड़ाते थे,जब उनका दौसा में भेद खुल गया तो टोंक चले आए। दौसा के लोग जाति झगड़ों को लेकर पायलट को चुनने वाले नही है, पायलट टोंक इसलिए आए कि यहां बड़ी संख्या में मुस्लिम है, हिन्दू समाज के वोट का बंटवारा कर टोंक से विधायक बन गए । उन्होंने कहा कि काठ की हांडी बार बार नहीं चढ़ती। पायलट ने टोंक के लिए कुछ नहीं किया। अब लोग किसी जाति विवाद में नहीं पड़ने वाले हैं,सब इंतजार कर रहे हैं देवली- उनियारा से कमल का निशान कौन लेकर आता है, जो चुनाव चिन्ह लेकर आएगा बीजेपी के कार्यकर्ता उसके साथ लगने वाले हैं।
प्रदेश प्रभारी का विरोध करते पीपलू के बीजेपी युवा मंडल अध्यक्ष राजावत
राजेंद्र राठौड़ को लेकर बीजेपी राजस्थान प्रभारी अग्रवाल का विरोध
बीजेपी के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल द्वारा गत दिनों पूर्व प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र राठोड़ पर की गई टिप्पणी को लेकर आज टोंक में भी उनके खिलाफ नाराजगी देखी गई। भाजपा युवा मोर्चा मंडल पीपलू अध्यक्ष तथा राजपूत महासभा जिला उपाध्यक्ष दशरथ सिंह राजावत कुछ कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश प्रभारी से मिले और राजेंद्र राठौड़ जैसे वरिष्ठ नेता के अपमान करने पर माफी मांगे जाने की बात कही। यह सुनकर प्रदेश प्रभारी अग्रवाल नाराज हो गए और मंडल अध्यक्ष से कहा कि यहां राजनीति करने आए हो क्या, यह कहते हुए बाहर निकलवा दिया। उसके बाद राजावत दस पंद्रह कार्यकर्ताओं के साथ राजेंद्र राठौड़ जिंदाबाद, राजेंद्र राठौड़ अपमान नहीं सहेगा राजस्थान, प्रदेश प्रभारी माफी मांगे आदि नारेबाजी करते हुए बाहर निकल गए।
बाहर आकर राजावत ने मीडिया के माध्यम से ही चेतावनी दे डाली कि प्रदेश प्रभारी राजेंद्र राठौड़ से माफी नहीं मानते हैं तो उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। कई कार्यकर्ता अंदर ही अंदर यह कहते भी नजर आए कि राजेंद्र राठौड़ सीनियर नेता हैं। प्रदेश प्रभारी अग्रवाल को भी इस तरह के कमेंट्स राठौड़ के लिए नहीं कहने चाहिए। उसके बाद कृषि ऑडिटोरियम में जिले भर से आए कार्यकर्ताओं की संगठनात्मक बैठक हुई। बैठक में देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव को लेकर टोंक आए बीजेपी के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन अग्रवाल कार्यकर्ताओं का मन टटोला। बैठक को भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल के अलावा सह प्रभारी विजया राजाहर, प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौर, जल दाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी, ऊर्जा मंत्री एवं टोंक जिला प्रभारी मंत्री हीरालाल नागर, बीजेपी जिलाध्यक्ष अजित सिंह मेहता, निवाई विधायक रामसहाय वर्मा, जिला प्रमुख सरोज बंसल, भाजपा प्रदेश महामंत्री दामोदरदास अग्रवाल, जितेंद्र गोठवाल, पूर्व कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी, देवली-उनियारा के पूर्व विधायक राजेंद्र गुर्जर, टोंक जिला सह प्रभारी ओम प्रकाश बीआदि ने संबोधित किया।
बीजेपी की संगठनात्मक बैठक में मौजूद कार्यकर्ता।
यह कहा था प्रदेश प्रभारी ने राठौड़ के लिए
जयपुर में बीजेपी सदस्यता अभियान की बैठक से राजेंद्र राठौड़ बीच में ही चले जाने पर प्रदेश प्रभारी राधा मोहनदास ने अपने भाषण में पूछा-कहां गए राजेंद्र राठौड़? मैं हर किसी पर नजर रखता हूं। इसी बहाने उनकी हाजिरी भी लग गई। उनसे पूछा जाना चाहिए कि उन्हें बैठक क्यों छोड़नी पड़ी? उसके बाद से ही इस टिप्पणी को बीजेपी के कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी पूर्व प्रति पक्ष नेता राजेंद्र राठौड़ का अपमान बता कर प्रदेश पर प्रभारी का विरोध तक कर रहे हैं।
प्रदेशाध्यक्ष बोले राठौड़ हमारे वरिष्ठ नेता है उनका अपमान कोई नहीं कर सकता
मीडिया से बातचीत में प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ के मामले में कहा कि वे हमारे वरिष्ठ नेता हैं, प्रेरणास्रोत हैं। उनका कोई अपमान नहीं कर सकता है। वे हमारे साथ है। वे पार्टी हित में काम कर रहे हैं। इसी तरह किरोड़ी लाल मीणा पर भी कहा कि वे हमारे साथी हैं। वे मंत्री हैं और लोगों के काम कर रहे हैं। वे संघर्षशील नेता है। इसी तरह पूर्व मुख्यमंत्री राजे को लेकर प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि वे हमारी लीडर है। वे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष है। उनसे हम सीखते रहते हैं।
पायलट का कोई गढ़ नहीं, जनता का गढ़ है
एक सवाल के जवाब में प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि टोंक विधायक सचिन पायलट का टोंक कोई गढ़ नहीं है, यह जनता का गढ़ है। हम यह उपचुनाव जीतेंगे। यह कार्यकर्ताओं की जीत होगी। देवली- उनियारा में टिकट वितरण को लेकर कहा कि कार्यकर्ताओं की जनभावना को लेकर पार्टी टिकट देगी और सब कार्यकर्ता उसे जितायंगे।उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस नेताओं ने भ्रामक प्रचार किया था। लेकिन अब जनता समझ गई।
[ad_2]
Source link