[ad_1]
नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। कर्मचारी भविष्य निधि (संगठन) से जुड़े सदस्यों की ई-नामांकन प्रक्रिया में तेजी आई है। 31 जुलाई तक 2.35 करोड़ सदस्यों ने ई-नामांकन किया है। विभाग की तरफ से कहा गया है कि अभी तक बड़ी संख्या में ऐसे सदस्य हैं, जिन्होंने ई-नामांकन की प्रक्रिया के तहत नॉमिनी का नाम नहीं भरा है। ऐसे सभी सदस्यों को ई-नामांकन के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। ऐप और ऑनलाइन पोर्टल के जरिए नामांकन की प्रक्रिया को सरल बनाया गया है, जिससे कि लोग आसानी से अपने नॉमिनी का नाम भर सकें। ई-नामांकन किसी सदस्य के आकास्मिक निधन होने की स्थिति में आश्रितों को ईपीएफओ से जुड़े लाभ हस्तांतरित करने में मदद करता है। ऐसी स्थिति में सदस्य के बकाया भुगतान, मृत्यु से जुड़े दावे का समय पर भुगतान और आश्रित को पेंशन समय पर जारी करने की व्यवस्था प्रदान करता है। नामांकन प्रक्रिया के जरिए विभाग के पास पूरी जानकारी रहती है कि सदस्य ने परिवार के किस सदस्य को अपना नॉमिनी बनाया है। नॉमिनी का चयन करते वक्त ईपीएफओ सदस्य के पास यह विकल्प भी होती है कि वो एक से अधिक परिजनों को अपने नॉमिनी के तौर पर चुने और उन्हें मिलने वाले लाभ का हिस्सा (प्रतिशत) भी निर्धारित करें। इसलिए ईपीएफओ सभी सदस्यों का ई-नामांकन करा रहा है।
पोर्टल पर जाकर करें नामांकन
ऐसे सदस्य जिन्होंने अभी तक ई-नामांकन नहीं किया है, वो सभी https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in पोर्टल पर जाकर अपना यूएएन नंबर डालकर लॉगिन करें और फिर नामांकन की प्रक्रिया को पूरा करें।
[ad_2]
Source link