[ad_1]
लितानी रोड रेलवे फाटक की जगह बने अंडर पास में भरा पानी व गुजरते वाहन।
हरियाणा के जींद जिला के उचाना में लितानी रोड पर अंडर पास बनने के बाद उसमें भरे पानी के चलते बाइक सवार, पैदल आने-जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा। उचाना कलां अंडर पास में भी पानी भरा रहने से लोगों को लाइन पार आने-जाने के लिए परेशानी का सामना क
.
दोपहर करीब 12 बजे लितानी रोड रेलवे फाटक की जगह बने अंडर पास से पानी की निकासी होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। पैदल आने-जाने वालों ने लितानी रोड फाटक पर फुटओवर ब्रिज बनाने की मांग की। इससे पहले दुकानदार एवं ग्रामीण कांग्रेस सांसद जयप्रकाश, स्थानीय विधायक दुष्यंत चौटाला से इसको मिल चुके है।
अंडर पास में भरे पानी से गुजरता वाहन चालक।
कट जाता है आपस में संपर्क
उचाना कलां की मानव रहित फाटक की जगह अंडर पास बनने के बाद यहां पर बारिश का पानी कई-कई फीट भर जाता है। ऐसे में यहां से आवागमन विशेषकर दो पहिया वाहन चालकों का बंद हो जाता है। अब लितानी रोड रेलवे फाटक पर अंडर पास शुरू हो चुका है। यहां भी शुक्रवार को सुबह हुई तेज बारिश के बाद पानी भर गया। पानी की निकासी साथ-साथ नहीं होने से दोपहर 12 बजे तक बाइक सवारों, पैदल आने-जाने वालों को परेशानी है।
जान जोखिम में डालकर रेलवे लाइन से गुजर रहे लोग
लितानी रोड अंडरपास शुरू होने के बाद जो फाटक है वो बंद हो चुकी है। यहां दोनों तरफ फाटक के सीसी की दीवार रेलवे द्वारा बना दी गई है। ऐसे में लोग लाइन पार करके दीवार फांद कर लाइनपार आने-जाने को मजबूर हुए। सुनील, बलवान, राजा ने कहा कि लितानी रोड प्रमुख रोड है। दोनों तरफ स्कूल, अस्पताल सहित अन्य सार्वजनिक जगह है जहां लोगों का आवागमन रहता है। लितानी रोड रेलवे फाटक पर शैड बनाने के साथ-साथ पानी की निकासी साथ-साथ हो ऐसे प्रबंध रेलवे करें। बारिश के बाद दोनों अंडरपासों में पानी भरने से लाइन पार आने-जाने वालों का आवागमन बंद हो जाता है।
[ad_2]
Source link