[ad_1]
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में थाने पर हुए पथराव का वीडियो सामने आया है। पैगंबर पर महाराष्ट्र में हुई विवादित टिप्पणी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने लोग पहुंचे थे। अचानक भीड़ उग्र हो गई और पथराव शुरू कर दिया।
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में थाना कोतवाली में पुलिसकर्मियों एवं जिले के कई बड़े अधिकारियों को अपनी जान बचाना तब मुश्किल हो गया था, जब अचानक से उनके ऊपर पत्थरों की बरसात शुरू हो गई। इससे पहले की पुलिसकर्मी कुछ समझ पाते घटना में थाना प्रभारी सहित दो सिपाही और एएसपी विक्रम सिंह परिहार घायल हो चुके थे। मामला इतना बिगड़ा कि पुलिस को अपनी जान बचाने के लिए हवाई फायरिंग तक करनी पड़ी।
कोतवाली थाने में किस तरह से अचानक पत्थरों की बरसात हो गई, वीडियो में इसे साफ देख सकते हैं। एक के बाद एक कई पत्थर पुलिस के ऊपर बरसने लगे। थाने में मौजूद सिपाही से लेकर थानेदार और एएसपी तक के लिए खुद को बचाना मुश्किल हो गया।
दरअसल, मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग थाना कोतवाली में हजरत मोहम्मद पैगंबर साहब के ऊपर महाराष्ट्र में की गई टिप्पणी को लेकर एफआईआर दर्ज कराने आए थे। इसी बीच अचानक भीड़ इतनी बढ़ी कि पुलिस को इसे संभालना मुश्किल हो गया। इसी दौरान भीड़ ने पत्थरबाजी शुरू कर दी।
भीड़ की ओर से की गई पत्थरबाजी में थाना प्रभारी अरविंद कुजूर, एएसपी विक्रम सिंह परिहार एवं दो सिपाही घायल हो गए। छतरपुर जिले में ऐसा पहली बार हुआ है जब पुलिस के ऊपर थाने के अंदर घुसकर इस तरह से पत्थरबाजी की गई हो। हालांकि इस मामले के बाद छतरपुर पुलिस ऐक्शन में है और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी मामले पर अपनी नजर बनाए हुए हैं।
[ad_2]
Source link