[ad_1]
पुलिस की गिरफ्त में फर्जी सीएम फ्लाइंग गिरोह के तीनों सदस्य।
चरखी दादरी जिले में सीआईए पुलिस टीम ने फर्जी सीएम फ्लाइंग गिरोह के तीन सदस्यों का काबू कर लिया है। आरोपियों ने दादरी, रोहतक, रेवाड़ी, झज्जर व भिवानी जिले के मेडिकल स्टोरों पर फर्जी रेड करके दुकानों को सील करने की धमकी देकर रुपए ऐंठ लिए थे।
.
पुलिस ने आरोपियों को चरखी दादरी अदालत में पेश कर 2 दिन का रिमांड हासिल किया गया है। वहीं आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त दो गाड़ियां भी बरामद की हैं। डीएसपी धीरज कुमार ने इसकी जानकारी दी है। आरोपियों की पहचान मोखरा निवासी नवीन उर्फ मोनू, फरमान खास निवासी साहिल, मुंढाल खुर्द निवासी अंकित के रूप में हुई है।
डीएसपी ने बताया कि 16 अगस्त को जिले के गांव सांवड़ निवासी सतीश ने बौंद कलां थाना पुलिस को शिकायत दी। जिसमें उसने बताया था कि वह 24 साल से गांव के बस अड्डे पर मेडिकल स्टोर चलाता है। 16 अगस्त को वह अपने सहायक के साथ दुकान पर मौजूद था।
गाड़ी पर लगी थी नीली बत्ती
उसी दौरान उसकी दुकान पर दो गाड़ियां आकर रुकी थी । इनमें से एक गाड़ी पर नीली बत्ती लगी हुई थी। इन गाड़ियों में से 6 लोग उतरे थे और इस दौरान उन्होंने चेहरे पर मास्क लगाए हुए थे। जिनमें दो महिलाएं भी शामिल थी और एक महिला पुलिस वर्दी में थी।
नीली बत्ती लगाकर पहुंचे इन लोगों ने अपने आप को सीएम फ्लाइंग टीम से बताया था और दुकान सील करने की धमकी देकर वहां से 27 हजार रुपए ऐंठ लिए थे। कई दवाइयों के सैंपल भी लिए थे। बाद में दुकानदार ने केस दर्ज करवाया था।
आरोपियों ने छह वारदात क़बूली
पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त दोनों गाड़ियां भी बरामद कर ली है। पूछताछ करने पर आरोपियों ने 6 वारदातें क़बूली हैं। जिनमें चरखी दादरी जिले के सांवड़ व बाढ़ड़ा, रेवाड़ी जिले के कोसली, झज्जर जिले के बहु, रोहतक जिले के लाखन माजरा व भिवानी जिले के मुंढाल की घटना शामिल हैं। पुलिस गहनता से पूछताछ की जा रही है।
[ad_2]
Source link