[ad_1]
साइबर क्राइम थाना प्रभारी एवं साइबर एक्सपर्ट नवीन कुमार बैंक अधिकारियों को जानकारी देते हुए।
हरियाणा के पलवल जिला में आधुनिक युग में लगातार बढ़ रहे साइबर क्राइम के मामलों को देखते हुए एसपी के नेतृत्व में साइबर क्राइम थाना प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार ने साइबर क्राइम थाने में बैंक अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में बैंकों की सुरक्षा और बैंक कर्मच
.
साइबर एक्सपर्ट नवीन कुमार ने बैठक में आए बैंकों के नोडल अधिकारियों से बैंक खाता खोलते समय नियमों का ध्यान रखने को कहा। उन्होंने साइबर ठगी के मामले में गिरफ्तार हुए बैंक कर्मियों की भी जानकारी दी। बैंकों में लगे सीसीटीवी कैमरा की जांच करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि साइबर ठगी के मामलों की जानकारी सामने आने पर पुलिस को तुरंत सूचना दें।
पुलिस कार्रवाई करने में देर नहीं करेगी। सही समय पर साइबर ठगी की जानकारी मिलने पर ठग को गिरफ्तार किया जा सकता है। बैंक में खाता खुलवाने आए कस्टमर का वेरिफिकेशन या केवाईसी करने को भी कहा। उन्होंने कहा कि वैरिफिकेशन होने से पुलिस को ग्राहक की जानकारी मिल जाएगी।
मुख्य पॉइंट
* बैक प्रबंधक खाता खोलते समय उपभोक्ता या खाता धारक की सम्पूर्ण जानकारी अच्छे से चेक कर लें।
* जो खाता आपके बैंक में ऑनलाईन खुले है, उनकी मॉनिटरिंग करें और संदिग्ध लेन-देन पाए जाने पर खाता को ब्लाक करें और इसकी जानकारी साइबर थाना से साझा करें।
* बैक में आने वाले नये खाता धारकों को साइबर अपराधों से बचने के लिए जागरूक करे।
* खाता धारकों को जागरुक करे की साइबर फ्राड होने पर इसकी जानकारी 1930 साइबर हैल्प लाईन नंबर पर तुरन्त शिकायत करें।
* बैक प्रबंधक साइबर अपराध से संबंधित मामलों में पुलिस को समय पर खाता धारकों की डिटेल व अन्य जानकारी पुलिस को जल्द से जल्द साझा करें।
क्या कहते है पुलिस अधिकारी
एसपी चंद्र मोहन ने कहा कि साइबर फ्रॉड के कई मामलों में सामने आया कि बैंक कर्मचारी साइबर ठग को बैंक खाता उपलब्ध कराने का काम करते हैं। बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत से साइबर ठगों के हौसले बुलंद होते हैं। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि साइबर क्राइम में किसी बैंक कर्मी की संलिप्तता मिली, तो उनके खिलाफ पुलिस तुरंत एक्शन लेगी।
[ad_2]
Source link