[ad_1]
थाना ईस्माईलाबाद, जिला कुरूक्षेत्र।
हरियाणा के कुरूक्षेत्र जिला के इस्माईलाबाद थाने के अंतर्गत एक मैकेनिक से साइबर ठग द्वारा 94 हजार 500 रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर आगे कार्यवाही शुरू कर दी है। इस्माइलाबाद थाने में विनोद अरोड़ा ने पुलिस
.
रात के समय दिया वारदात को अंजाम
विनोद ने बताया कि वह शाहबाद का रहने वाला है। वह इस्माईलाबाद में फ्रिज व एसी रिपेअर करने का काम करता है। उसका केनरा बैंक में खाता है। उसके खाते से साइबर ठग ने रात के करीब एक बजे 24 हजार 500 रुपये निकाले। उसके बाद दो बजे के करीब 30 हजार और तीन बजे के करीब 40 हजार रुपये निकाल लिए।
किसी से जानकारी नहीं की सांझा
शिकायतकर्ता ने बताया कि इसको लेकर न तो उसके पास कोई ओटीपी आया और न ही उसने कोई जानकारी किसी से सांझा की थी। साइबर ठग ने बगैर कोई ओटीपी लिए ही उसके खाते से तीन बार में रकम निकाल ली। पीड़ित ने मामले की शिकायत साइबर थाने में दी है। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
[ad_2]
Source link