[ad_1]
इंटरेक्ट क्लब के स्टूडेंट्स ने डोनेशन ड्राइव के तहत एक आर आर आर सेंटर (रिड्यूस्ड रीयूज रीसाइकिल) स्थापित कर जरूरी सामान (कपड़े स्टेशनरी इत्यादि) एकत्रित किया व रोटरी क्लब जयपुर के पदाधिकारियों की उपस्थिति में यह सब सामान आत्मनिर्भर वृद्ध आश्रम आशादीप
.
रोटरी क्लब जयपुर के पीपी रोटेरियन एस के टांक सेक्रेटरी रोटेरियन पीयूष जैन, रोटेरियन पायल जैन व टैगोर पब्लिक स्कूल की सीईओ रोटेरियन डॉक्टर रुचिरा सोलंकी की मौजूदगी में इंटरेक्टर्स ने वृद्ध जनों से बातचीत कर उनकी दिनचर्या को जाना व उनकी भावनाएं साझा की l गीत व नृत्य के द्वारा युवा इंटरेक्टर्स ने सीनियर सिटीजंस के साथ कुछ यादगार पल संजोए l क्लब के मॉडरेटर रमाकांत सुरोलिया व मानसी खंडेलवाल ने बच्चों को मिनिमलिज्म के साथ एक सार्थक जीवन जीने की प्रेरणा दी l
[ad_2]
Source link