[ad_1]
अंडर-17 विश्व चैम्पियनशिप में भिड़ते पहलवान।
हरियाणा के जींद जिला के जार्डन में आयोजित हो रही अंडर-17 विश्व चैम्पियनशिप में जींद के बुडायन गांव की पुलकित कंदोला ने 65 किलोग्राम फ्री स्टाइल में गोल्ड मेडल जीता है। फाइनल मुकाबले में पुलकित ने रसिया की पहलवान को 6-3 से पटखनी देते हुए गोल्ड मेडल अप
.
पुलकित ने दो साल पहले किर्गिस्तान में आयोजित एशियन चैंपियनशिप में भी भाग लिया था और उस दौरान उसके घुटने में चोट लग गई। इसके बावजूद भी वह खेलती रही और सिल्वर मेडल जीता, लेकिन इस बार पुलकित ने सिल्वर को गोल्ड में बदल दिया।
फाइनल मुकाबले में रसिया पहलवान के साथ भिड़ती पहलवान पुलकित।
रसिया पहलवान को 6-3 से हराया
पुलकित की जीत पर उनके पिता प्रभात कंदोला ने बताया कि जार्डन में हो रही विश्व चैंपियनशिप में पुलकित का पहला मुकाबला जर्मनी की पहलवान के साथ हुआ। जिसमें पुलकित ने 9-2 से जीत हासिल की। दूसरे मैच में चीन की खिलाड़ी को 9-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। क्वार्टर फाइनल में इटली की पहलवान को 9-0 से पटखनी दी और सेमीफाइनल में इजराइल को 3-0 से हराया। इसके बाद वीरवार रात 10 बजे हुए फाइनल मुकाबले में रसिया की पहलवान को 6-3 से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
6 साल पहले कुश्ती सीखना किया शुरू
पुलकित पिछले एक साल से हिसार की सुशील कुमार कुश्ती एकेडमी में जसबीर ढाका कोच के पास प्रेक्टिस कर रही हैं। पुलकित ने पड़ाना के वजीर पहलवान के पास छह साल पहले कुश्ती सीखना शुरू किया था। पुलकित की मां कुसुम, पिता प्रभात, चाचा रोहित, मास्टर विकास बूरा ने बताया कि पुलकित का सपना ओलिंपिक में गोल्ड मेडल लाने का है और इसके लिए वह जी तोड़ मेहनत कर रही है।
[ad_2]
Source link