[ad_1]
आरोपी एक साल से रह रहा था घर में (प्रतीकात्मक)।
हरियाणा के पानीपत जिले के नौल्था गांव में अपने भाई के घर चोरी कर चचेरा भाई फरार हो गया। आरोपी एक साल से वही पर रह रहा था। जोकि वहां से सोने-चांदी के आभूषण व कैश चुरा कर भाग गया। जिसके बाद में उसे चेकिंग के बाद पता लगा। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई।
.
इसराना थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
सामान चेक किया तो पता लगा
इसराना थाना पुलिस को दी शिकायत में हरीश ने बताया कि वह गांव नौल्था का रहने वाला है। वह पेशे से ड्राइवरी का काम करता है। उसके घर में चाचा का लड़का उमेश निवासी रोहतक पिछले करीब एक साल से रह रहा था। बीते कुछ दिन पहले वह उसके घर से सोने चांदी के आभूषण, मोबाइल फोन और 10 हजार कैश लेकर फरार हो गया है।
जिसके बारे में उसे 22 अगस्त को पता लगा। जिस उसने अपना सामान चेक किया था। चेकिंग के दौरान पता लगा कि उसमें 3 सोने की अंगूठी, 7 जोड़ी पायजेब, 3 जोड़ी सोने की बालिया, 5 जोड़ी चांदी के कडुल्ले, मंगलसूत्र समेत चांदी के अन्य आभूषण गायब थे। हरीश ने बताया कि उमेश बीते दिनों गाजियाबाद नंबर की एक कार लेकर आया था। जिसका भी बाद में पता लगा कि वह भी चोरी की गाड़ी लेकर आया था।
[ad_2]
Source link