[ad_1]
नर्मदापुरम से 20किमी दूर मेहराघाट होरियापीपर के पास खेत के गड्ढे में लापता छात्र की लाश मिलने से मीणा समाज में आक्रोशित है। समाज और परिजन को आशंका है कि छात्र की हत्या कर उसे गड्ढे में फेंका गया है। जिस मामले में समाजजन और परिजन हत्या का केस दर्ज कर
.
छात्र की मौत को हत्या मानकर परिजन और समाज आरोपियों पर केस दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग कर रहा है। इधर पुलिस को घटना स्थल पर सल्फास की डिब्बी (जहर की शीशी) भी मिली। कुछ जगह से निकाले सीसीटीवी फुटेज में भी वो अकेला ही नजर आ रहा है। छात्र के इंस्टाग्राम अकाउंट से भी एक पोस्ट मिली। जिसमें “may be in next life” (शायद अगले जन्म में हो…) लिखा है। ऐसे में केस में सुसाइड की आशंका है। मामले में प्रेम प्रसंग की बात सामने आ रही है। परिजन युवती के परिजनों पर हत्या करने का आरोप लगा रहे है।
घटनास्थल पर पुलिस को सल्फास की डिब्बी मिली है।
मृतक हर्ष मीणा (18) केंद्रीय विद्यालय का स्टूडेंट था। वह 18 अगस्त को एक छात्रा से मिलने उसके घर गया था, तभी से गायब था।
हर्ष हासलपुर गांव का रहने वाला था। पांचवें दिन शव मेहराघाट में मिला। लाश डी-कंपोज होने लगी थी। तीन से चार दिन पुराना होने से उसमें कीड़े लग गए हैं। परिजन ने प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका जताई है। परिवार ने कुछ लोगों पर शक जताते हुए उन पर केस दर्ज करने की मांग की है, तब तक डेड बॉडी लेने से इनकार कर दिया है।
गुरुवार रात हत्या के केस की मांग को लेकर परिजन और समाजजन सड़क पर बैठ गए थे।
परिजन और मीणा समाज के लोग गुरुवार शाम को जिला अस्पताल के पोस्टमॉर्टम रूम पहुंचने वाले मार्ग पर बैठ गए थे। सुरक्षा के मद्देनजर 5 थानों रामपुर, इटारसी, नर्मदापुरम, पथरौटा और डोलरिया की पुलिस यहां तैनात किया गया। शुक्रवार को भी जिला अस्पताल परिसर में सुबह से फोर्स तैनात है। छावनी बना दिया गया है।
लापता होने के तीसरे दिन मिली थी इलेक्ट्रिक स्कूटी
हर्ष के लापता होने के तीसरे दिन उसकी इलेक्ट्रिक स्कूटी होरियापीपर के पास नहर किनारे मिली थी। उसकी आखिरी लोकेशन इटारसी के गांधीनगर की मिली। उसकी गुमशुदगी देहात थाने में दर्ज है। जिस जगह स्कूटी मिली थी, उससे कुछ दूरी पर गुरुवार को खेत के गड्ढे में लाश मिली है। मौके से बैग भी मिला है।
होरियापीपर कैसे पहुंचा, गुत्थी उलझी
लापता होने के तीसरे दिन हर्ष की इलेक्ट्रिक स्कूटी होरियापीपर के पास नहर किनारे मिली थी। वह रामपुर थाना क्षेत्र के होरियापीपर कैसे पहुंचा, यहां गुत्थी उलझी है। गुरुवार को हर्ष का शव होरियापीपर में एक खेत की मुंडेर पर आठ फीट गहरे गड्ढे में मिला है। शव में कीड़े लगे हुए थे। शव डी-कंपोज हो रहा था। इससे यह माना जा रहा है कि मौत भी तीन-चार दिन पहले हुई होगी। रामपुर थाना के गांव होरियापीपर से छात्र का शव पोस्टमार्टम के लिए इटारसी के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सरकारी अस्पताल में लाने की सूचना पर सिटी थाने से पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया। लेकिन बाद में नर्मदापुरम लाया गया। जहां पहले से भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया।
12वीं का छात्र था, कोचिंग का कहकर निकला था
पिता दिनेश मीणा ने बताया कि बेटा हर्ष मीणा एसपीएम केंद्रीय विद्यालय में 12वीं का छात्र था। 18 अगस्त को वह कोचिंग का कहकर निकला था। शाम 5 बजे तक घर नहीं लौटा तो कोचिंग में कॉल कर पूछा। पता चला कि वह कोचिंग ही नहीं आया। दोस्तों से बात की तो मालूम हुआ कि बेटा एक दोस्त (छात्रा) के घर गया था। हमने जब छात्रा के घर जाकर पूछा तो उसके पिता ने बताया कि हर्ष घर से निकल गया है। इसके बाद से ही उसका नंबर बंद आ रहा था। 19 अगस्त की सुबह 9.15 बजे हमने देहात थाने पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
मामले में कई सवाल खड़े हो रहे
- मृतक ने अगर सुसाइड किया तो शहर से 20किमी दूर रोड से 200मीटर अंदर खेत से बने गड्ढे में में जाकर क्यों किया?
- मृतक की लाश जब मेहराघाट होरियापीपर में मिली तो, उसकी लोकेशन इटारसी गांधी नगर की कैसे मिली?
- मृतक की अर्द्धनग्न हालात में लाश मिली?
[ad_2]
Source link