[ad_1]
रजवांस में नदी में बही 6 वर्षीय सपना।
सागर के रहली थाना क्षेत्र के ग्राम रजवांस में गुरुवार की शाम झिनझिन नदी में 6 वर्षीय बालिका बह गई। घटना देख मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से बालिका का सर्चिंग ऑपरेशन शुरू कराया। लेकिन अंधेरा होन
.
जानकारी के अनुसार रहली क्षेत्र में गुरुवार को बारिश हुई। बारिश के कारण ग्राम रजवांस से निकली झिनझिन नदी उफान पर थी। इसी दौरान सपना पिता गाथा काछी उम्र 6 साल अपनी बहनों के साथ नदी किनारे खड़ी थी। इसी दौरान अचानक वह नदी के तेज बहाव में बह गई। बालिका को बहते देख मौके पर मौजूद बहनों ने शोर मचाया। जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बालिका की तलाश शुरू की।
नदी में बालिका की सर्चिंग करते स्थानीय लोग।
सूचना मिलते ही रहली थाना प्रभारी अशोक उपाध्याय और तहसीलदार राजेश पांडेय घटनास्थल पर पहुंचे। स्थानीय गोताखोरों की मदद से बालिका की सर्चिंग शुरू की। नदी पर बनी पुलिया में बालिका के फंसे होने के संदेह में पुलिया पर ग्राम के युवकों ने सर्चिंग की। लेकिन अंधेरा होने के कारण बालिका का कुछ पता नहीं चल सका है। पुलिस ने मामले की सूचना एसडीआरएफ को दी है। शुक्रवार सुबह एसडीआरएफ की टीम रजवांस पहुंचकर नदी में बालिका की सर्चिंग करेगी।
[ad_2]
Source link