[ad_1]
जोधपुर के सोमेसर गांव में दुकान बंद नहीं करने पर हलवाई पर गर्म तेल उलट दी
.
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आरक्षण में कोटा देने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में बुधवार को राजस्थान बंद का मिलाजुला असर दिखा। छिटपुट घटनाओं को छोड़कर बंद शांतिपूर्ण रहा। शहरों में बंद का कम असर दिखा, जबकि ग्रामीण इलाकों में अधिकांश सेवाएं बाधित रहीं। राजधानी जयपुर सहित कई शहरों में लो-फ्लोर सहित अन्य बसों का संचालन नहीं हुआ। 16 जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद रहे। कोटा, शेखावाटी और मत्स्य यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं कैंसिल कर दी गईं।
वहीं, भरतपुर, करौली, सवाई माधोपुर और डीग-कुम्हेर में सुबह 9 से शाम 6 बजे तक इंटरनेट सेवा को बंद रखा गया। जोधपुर के सोमेसर गांव में दुकान बंद कराने के लिए प्रदर्शनकारियों ने गर्म तेल की कढ़ाई उलट दी। घटना में हलवाई के दोनों पैर जल गए। इसके विरोध में महिलाओं ने रास्ता जाम कर दिया। पुलिस की समझाइश पर महिलाएं वहां से हटीं। जोधपुर शहर में रैली निकालने के दौरान बंद समर्थक ट्रैफिक पुलिस की पोस्ट पर चढ़ गए। वहीं, बीकानेर के बज्जू के बाजार में दोपहर 2 बजे बाजार बंद नहीं करने पर विवाद हो गया। प्रदर्शनकारी और व्यापारी आमने-सामने हो गए। प्रदर्शनकारियों ने आढ़त की दुकान करने वाले की पिटाई कर दी। पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा।
दूसरी ओर, बहुसंख्यक वाल्मीकि समाज ने बंद का बहिष्कार किया। अनुसूचित जाति-जनजाति संयुक्त संघर्ष समिति ने बाजारों में रैली निकाली। समिति ने मांग की कि आरक्षण के प्रावधानों को केन्द्रीय अधिनियम के माध्यम से सुरक्षित कर संविधान की नवीं अनुसूची में शामिल किया जाए।
बिहार में बच्चों से भरी स्कूल बस जलने से बची
राजस्थान बंद के दौरान जयपुर में परकोटा सूना रहा। यहां करीब 20 हजार दुकानें बंद रहीं। एक अनुमान के मुताबिक 100 करोड़ रुपए का कारोबार प्रभावित हुआ। पर्यटक होटलों में ही रहे। -फोटो : महेंद्र शर्मा
बिहार के कई शहरों में हिंसा हुईं। गोपालगंज में जलते टायरों के ऊपर से बच्चों से भरी स्कूली बस गुजरी, लेकिन पुलिस ने आग को बुझा कर बस को जलने से बचा लिया।
पटना
भारत बंद : 7 राज्यों में असर, बिहार में ट्रेनें रोकीं
नई दिल्ली | अनुसूचित जाति के आरक्षण में क्रीमीलेयर के मुद्दे पर बुधवार को भारत बंद की अपील का मध्यप्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, झारखंड व ओडिशा में ज्यादा असर रहा। बिहार में कई स्थानों पर ट्रेनंे रोकी गईं। यूपी के लखनऊ, आगरा व कानपुर में रास्ते जाम किए गए। मप्र के पांढुर्ना तथा मंडला जिलों में बाजार बंद रहे। गुजरात, झारखंड और ओडिशा के कई शहरों में स्कूल बंद रहे।
{एससी वर्गीकरण के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को रिव्यू अर्जी दाखिल हुई।
[ad_2]
Source link