[ad_1]
गृह राज्यमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कटरा बाजार, डेम्प रोड के दुकानदारों से बारिश से हुए नुकसान की जानकारी ली। इस दौरान गला व्यापार संघ और कटरा बाजार, डेम्प रोड के कई दुकानदारों ने प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सौंपकर जलभराव और खार
.
गला व्यापार संघ अध्यक्ष अजय मित्तल ने प्रभारी मंत्री को ज्ञापन देकर अवगत कराया कि शहर की कई कॉलोनियों और मुख्य बाजारों में बारिश से जलभराव की समस्या जस की तस बनी हुई है। पिछले 12-13 दिनों से जलभराव के कारण कटरा बाजार, डेम्प रोड, कम्बलवाल गली, सर्राफा आदि बाजारों के दुकानदारों को काफी आर्थिक नुकसान हुआ है। उन्होंने नुकसान का सर्वेक्षण कराने की मांग भी की। इस अवसर पर गला व्यापार संघ के महामंत्री नरेंद्र जैन भी उपस्थित थे।
इसी प्रकार कटरा बाजार, सर्राफा बाजार और कम्बलवाल गली के दुकानदारों ने भी जलभराव की समस्या के संदर्भ में गृह राज्य मंत्री को ज्ञापन देकर खारी नाले से कचरे का निस्तारण कराने की मांग रखी। इनमें रमेश अरोड़ा, प्रेमचंद, वरुण चावला, मनीष, पीतेश अरोड़ा, गोपाल सहित 35-40 दुकानदार उपस्थित हुए। इन सभी ने जलभराव से दुकानदारों को हुए नुकसान की विस्तृत जानकारी दी।
इधर, प्रभारी मंत्री बेढम ने मीडिया से बातचीत में बताया कि हिंडौन और करौली में भारी बारिश के बाद उत्पन्न बाढ़ जैसी स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हिंडौन, करौली, बयाना आदि क्षेत्रों का हवाई दौरा कर जायजा लिया है। हिंडौन में आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीना भी दौरा कर चुके हैं। साथ ही, प्रभारी मंत्री होने के नाते, वे लगातार यहां के एसडीएम और जिला प्रशासन के संपर्क में रहे। उन्होंने बताया कि जलभराव की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री को पूरी रिपोर्ट दी जा चुकी है।
इस दौरान सपोटरा विधायक हंसराज बालोती, पूर्व विधायक राजकुमारी जाटव, जिलाध्यक्ष बृजलाल डिकोलिया, अनिल गोयल, प्रेमसिंह, अशोक पाठक, दिनेश सैनी सहित कई भाजपा कार्यकर्ता, दुकानदार और किसान उपस्थित थे। इसके पश्चात पंचायत समिति सभागार में कलेक्टर नीलाभ सक्सेना, एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय सहित अन्य अधिकारियों के साथ चर्चा की गई।
[ad_2]
Source link