[ad_1]
सीकर जिले की जीणमाता थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घर से गहने चोरी करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी घर में बुजुर्ग महिला को अकेले देखकर घर में घुसा और गहने चोरी कर भाग गया था।
.
पुलिस ने बताया कि सागरमल (52) निवासी नाका की ढाणी (जीणमाता) ने 12 अगस्त को पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया था कि वह किसी काम से घर से बाहर गया हुआ था। घर में उसकी 80 साल की बुजुर्ग मां और पत्नी थी। दोपहर को पत्नी गांव में ही पड़ोसियों के सवामणी के कार्यक्रम में चली गई थी। घर में उसकी मां अकेली थी। इस दौरान दोपहर के करीब 1 बजे चोर घर में घुस गया।
चोर घर में रखी अलमारी से लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर भाग गया था। शिकायतकर्ता की पत्नी जब घर वापस लौटी तो देखा कि अलमारी से गहने चोरी हो चुके थे। जिसके बाद महिला ने अपने पत्नी को बताया और मामला दर्ज कराया।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी को डिटेन कर लिया। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए मुंबई में उसके ठिकाने पर दबिश दी। लेकिन आरोपी वहां से भी फरार हो गया था। इस दौरान पुलिस को आज सूचना मिली कि आरोपी अपने गांव आया हुआ है। जिसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी को उसके गांव से मौके से गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए आरोपी की पहचान संदीप कुमार (22) निवासी जीवणपुर, सीकर के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है।
[ad_2]
Source link