[ad_1]
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पोलैंड से यूक्रेन पहुंच रहे हैं. राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से उनकी मुलाकात होनी है. दुनिया को उम्मीद है कि शायद यहां से रूस-यूक्रेन वॉर खत्म होने का कोई संदेश आए. लेकिन गुरुवार को लोग उस वक्त हैरान रह गए, जब पीएम मोदी से मिलने से पहले जेलेंस्की वॉर जोन में पहुंच गए. पहली बार उस इलाके में गए, जहां से यूक्रेन की सेना रूस के अंदर घुसी थी. दर्जनों बस्तियों पर कब्जा कर लिया था. रूस की सेना से तमाम बंधकों को छुड़ा लिया था. इसकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं.
यूक्रेन के नार्थ ईस्ट बॉर्डर का यह इलाका इन दिनों यूक्रेनी सेना के कब्जे में है. दो हफ्ते पहले यूक्रेन की सेना ने आश्चर्यजनक तरीके से रूस पर करारा वार किया और एक के बाद एक गांवों को कब्जे में करती चली गई. तब जेलेंस्की ने कहा था, हमारी सेना ने रूस के कुर्स्क क्षेत्र में 10 हजार वर्ग किलोमीटर के इलाके पर कब्जा कर लिया है. हालांकि, तब जलेंस्की ने कब्जा करने वाले गांवों का नाम नहीं बताया था. लेकिन ये जरूर कहा था कि उनके कमांडर बहुत दिनों तक इस इलाके में नहीं रहेंगे. वो चाहते हैं कि इस इलाके को बफर जोन बना दिया जाए, ताकि मास्को से आने वाली मिसाइलें उनके इलाके में आकर न गिरें. इसके लिए हमने कुछ इलाकों पर कब्जा किया है. फिर हम इसे खाली करके पीछे चले जाएंगे.
यूक्रेन की सेना रूस के इस इलाके पर जोरदार अटैक कर रही है. (Photo_AP)
यूक्रेनी सेना के हमले ने रूस को हिलाकर रख दिया
जेलेंस्की ने बाद में कहा, जब से हमने कुर्स्क पर कब्जा किया है, रूसी गोलीबारी में कमी आ गई है. इससे यूक्रेन के उत्तरी इलाके में लोगों की जान बचाने में कामयाबी मिली है. यूक्रेनी सेना के इस हमले ने रूस को हिलाकर रख दिया है. हालांकि, यूक्रेन के लिए संकट और बढ़ा है, क्योंकि रूस की सेना यूक्रेन के पूर्वी इलाके डोनेट्स्क में कब्जा करती जा रही हैं. उधर, कुर्स्क शहर में बस स्टॉप और अन्य जगहों पर कंक्रीट के बंकर बनाए जा रहे हैं, ताकि नागरिकों को गोलीबारी से बचाया जा सके. इस इलाके में रहने वाले 133,000 से ज्यादा लोग घर छोड़कर जा चुके हैं. सिर्फ 19 हजार लोग ही अब इस शहर में बच गए हैं. इन्हें रोके रखने के लिए रूस की सेना तमाम तरह की कोशिशें कर रही है. इनके पास तक सामान पहुंचाया जा रहा है.
यूक्रेनी सेना के हमले की वजह से बहुत सारे लोग घर छोड़कर जा रहे हैं. (Photo_AP)
सेकेंड वर्ल्ड वार के बाद पहली बार इस तरह का कब्जा
सेंकेड वर्ल्ड वार के बाद पहली बार ऐसा है कि कोई मुल्क रूस की जमीन पर कब्जा करता जा रहा है. हालांकि, इसके लिए यूक्रेन को भारी कीमत चुकानी पड़ रही है. रूसी रक्षा मंत्रालय ने बताया कि उसकी सेना ने डोनेट्स्क के कई गांवों को अपने नियंत्रण में ले लिया है. दोनों पक्ष जमकर ड्रोन अटैक कर रहे हैं. एक रात पहले यूक्रेन की सेना ने रूस पर 28 ड्रोन अटैक किए, जिन्हें रूस की सेना ने नष्ट कर दिया. सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियोज सामने आए हैं, जिनमें रात के वक्त आसमान में ड्रोन में विस्फोट होते देखा जा रहा है. यूक्रेन खुलकर बोल रहा है कि उसने ही ये ड्रोन अटैक किए हैं.
Tags: India russia, Narendra modi, PM Modi, Russia ukraine war, Volodymyr Zelensky
FIRST PUBLISHED : August 22, 2024, 21:19 IST
[ad_2]
Source link