[ad_1]
अगस्त इस साल दिल्ली का सबसे ज्यादा बारिश वाला महीना रहा। अगस्त में हुई घनघोर बारिश ने पिछले 10 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) से मिली जानकारी के अनुसार, अगस्त महीने के 22 दिनों में अब तक 269.9 मिमी बारिश दर्ज की गई है। यह पिछले एक दशक में अगस्त महीने में रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई है। इससे पहले साल 2012 और 2013 में अगस्त महीने में दिल्ली में रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई थी। हालांकि, दिल्ली में अगस्त में सबसे ज्यादा बारिश का रिकॉर्ड 1961 के साल के नाम दर्ज है। आइये जानते हैं मौसम विभाग ने दिल्ली की बारिश को लेकर क्या-क्या बताया है।
भारतीय मौसम विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार, साल 2013 में अगस्त महीने में दिल्ली में 321 मिमी, जबकि 2012 में 378 मिमी बारिश हुई थी। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में अगस्त माह में अब तक सबसे ज्यादा बारिश 1961 में हुई थी। तब पूरे अगस्त महीने में दिल्ली में 583.3 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। इस दौरान मौसम विभाग का मानना है कि इस साल के अगस्त में हुई बारिश के आंकड़ों में अभी काफी वृद्धि देखने को मिल सकती है।
दिल्ली में अगस्त में बारिश के दिनों की संख्या भी सामान्य से ज्यादा रही है। आमतौर पर 10.2 दिन हुई बारिश ही औसत बारिश मानी जाती है, लेकिन इस साल अगस्त में यह औसत 22 तारीख तक ही 11 दिन तक पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार, ऐसे दिन जिसमें 2.4 मिमी से ज्यादा बारिश होती है, उसे बारिश का एक दिन माना जाता है। मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक अब तक के 22 दिनों में से दिल्ली में 11 दिनों तक बारिश दर्ज की गई है। आने वाले दिनों में इसमें और भी वृद्धि हो सकती है।
अगले 24 घंटे कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम
भारतीय मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे लिए दिल्ली के मौसम को लेकर अपडेट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली में बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। इस दौरान दिल्ली का तापमान 36 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा। इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है।
[ad_2]
Source link