[ad_1]
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के मामले में भाजपा वेट एंड वॉच की स्थिति में हैं। दरअसल, चंपाई सोरेन द्वारा नए संगठन बनाने या नए साथी का हाथ थामने की बात कही गई है। भाजपा के प्रदेशस्तरीय नेता इन दोनों ही स्थितियों में पार्टी का लाभ देख रहे हैं।
कोर कमेटी की बैठक में रायशुमारी
मंगलवार को पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में भी चंपाई सोरेन से जुड़े मामले में नेताओं ने रायशुमारी की। इस बैठक में चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान और चुनाव सह प्रभारी हिमंता विस्व सरमा भी मौजूद थे।
झामुमो व सरकार की रणनीति पर भी पार्टी की नजर
चंपाई सोरेन के मामले में झामुमो आधिकारिक रूप से क्या रुख अख्तियार करेगा, सरकार के स्तर पर कैबिनेट मंत्री चंपाई के खिलाफ क्या कार्रवाई होगी, इन सभी तथ्यों पर भी भाजपा की नजर है। 29 अगस्त को कैबिनेट की बैठक होनी है। ऐसे में सारी गतिविधियों पर भाजपा की नजर रहेगी।
चंपाई सोरेन की एस्कॉर्ट गाड़ी को अज्ञात ट्रक ने मारी टक्कर, ड्राइवर की मौत
चंपाई को लेकर संवेदनशीलता दिखा रहे पार्टी नेता
भाजपा के प्रदेश स्तर के नेता चंपाई सोरेन को लेकर काफी संवेदनशीलता दिखा रहे हैं। चंपाई मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि वह काफी सुलझे हुए राजनीतिज्ञ हैं। यह उन्हें तय करना है कि संगठन बनाएंगे या किसी पार्टी का साथ चुनेंगे। किस पार्टी के साथ चंपाई सोरेन जाएंगे, किसे चुनेंगे यह पूरी तरह उनका फैसला है। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने भी चंपाई सोरेन के मामले को झारखंड आंदोलनकारियों के अपमान के प्रश्न से जोड़ा। उन्होंने राज्य सरकार के मंत्री व झारखंड की आलोचना भी की कि जमीनी नेता के खिलाफ सिर्फ अभिव्यक्ति के इजहार पर ही अपमानित कर दिया गया।
गौरतलब है कि कुछ दिनों से सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि चंपाई सोरेन भाजपा में शामिल हो सकते हैं। उनके शिवराज सिंह चौहान के संपर्क में होने की बात कही जा रही है। हालांकि इसे लेकर चंपाई की तरफ से अबतक कोई बयान नहीं आया है। चंपाई ने एक्स पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया है जिसमें झामुमो से नाराजगी जाहिर की है।
[ad_2]
Source link