[ad_1]
जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से मंगलवार को उड़ान के बाद लापता ट्रेनी विमान और उसके दोनों पायलट का बुधवार शाम 6 बजे तक सुराग नहीं मिला। एनडीआरएफ की 16 सदस्यीय टीम ने बुधवार को दिनभर चांडिल डैम में तलाशा। टीम ने पानी में चुंबक भी डाला, ताकि विमान डूबने की जगह का पता चल सके। अभियान के दौरान कोयलागढ़ गांव के पास जूते मिले हैं। गुरुवार से भारतीय नौसेना की टीम विमान की खोज करेगी। इसके लिए नेवी की टीम देर रात विशेष विमान से देर रात रांची पहुंचेगी।
ट्रेनी पायलट का वाट्सऐप दिखा एक्टिव
इधर, बुधवार दोपहर बाद अचानक ट्रेनी पायलट शुभ्रोदीप का व्हाट्सऐप एक्टिव दिखा, जो मंगलवार को 11.19 बजे के बाद से ट्रेस नहीं हो रहा था। इसका अंतिम लोकेशन नीमडीह के पास का मिला। इससे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी और परिजनों में एक उम्मीद जगी है।
मालूम हो कि सोनारी एयरपोर्ट से मंगलवार सुबह 11 बजे अल्केमिस्ट एवियशन का टू सीटर ट्रेनी विमान ने उड़ान भरी थी। विमान में उस वक्त आदित्यपुर के इच्छापुर ग्वाला पाड़ा निवासी ट्रेनी पायलट शुभ्रोदीप दत्ता और पटना जक्कनपुर निवासी कैप्टन शत्रु आनंद सवार थे। बताया जाता है कि उड़ान भरने के 15 मिनट तक विमान एयर ट्रैफिक कंट्रोल की संपर्क में था, इसके बाद संपर्क टूट गया। इसके बाद अल्केमिस्ट एविएशन कंपनी के मालिक मृणाल कांति पॉल ने जिला प्रशासन से विमान खोजने में मदद मांगी।
पटमदा की पहाड़ी व अन्य स्थानों पर सर्च अभियान चला, लेकिन विमान नहीं मिला। चांडिल डैम में पियालीडीह गांव के पास नहा रहे दो ग्रामीणों ने कोयलागढ़ के पास डैम में विमान गिरने की जानकारी दी। इससे मंगलवार देर शाम से डैम में विमान की खोज जारी है। विमान खोजने के दौरान प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के अलावा शुभ्रोदीप दत्ता और कैप्टन शुत्रनंद के परिजन भी मौजूद थे। विधायक सविता महतो भी चांडिल डैम पहुंची थीं।
शुभ्रोदीप दता के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
ट्रेनी पायलट शुभ्रोदीप दत्ता की मां एवं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वे बदहवास अपने बेटे की एक झलक पाने को आतुर थीं। शुभ्रोदीप के परिजनों ने सोनारी एयरपोर्ट के कर्मचारी द्वारा काफी देर से जानकारी देने पर आक्रोश जाहिर किया। शुभ्रोदीप उनके इकलौटे बेटे हैं। पटना से भी ट्रेनर शत्रु आनंद के पिता और भाई बुधवार को एविएशन कार्यालय होकर चांडिल डैम पहुंचे।
[ad_2]
Source link