[ad_1]
- Hindi News
- National
- Dainik Bhaskar Morning News Brief; Kolkata Rape Murder Case | Jay Shah ICC Chairman
36 मिनट पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर
- कॉपी लिंक
नमस्कार,
कल की बड़ी खबर कोलकाता रेप-मर्डर केस की रही, पश्चिम बंगाल सरकार ने 3 पुलिस अफसरों को सस्पेंड किया है। एक खबर झारखंड के पूर्व CM चंपाई सोरेन की रही, वे अब नई पार्टी बनाएंगे।
लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…
- SEBI चीफ के इस्तीफे और अडाणी-हिंडनबर्ग मामले की JPC जांच की मांग को लेकर कांग्रेस दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेगी।
- ज्ञानवापी में वजूखाने के ASI सर्वे की मांग वाली याचिका पर वाराणसी कोर्ट में सुनवाई होगी।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. कोलकाता रेप-मर्डर केस: राज्यपाल पीड़ित परिवार से मिले, सौरभ गांगुली प्रदर्शन में शामिल हुए
सौरभ गांगुली पत्नी और बेटी संग डॉक्टरों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।
कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर केस में राधागोविंद कर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स-छात्रों ने विरोध मार्च निकाला। इसमें पूर्व क्रिकेटर सौरभ गांगुली, पत्नी डोना और बेटी सना के साथ शामिल हुए। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने परिवार को न्याय दिलाने की बात भी कही। आज बंगाल सरकार सुप्रीम कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट फाइल करेगी।
3 पुलिस अफसर सस्पेंड: 15 अगस्त की देर रात कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हजारों की भीड़ ने तोड़फोड़ की थी। पश्चिम बंगाल सरकार ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 2 असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर समेत 3 अफसरों को सस्पेंड किया है।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आरजी कर मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा CISF ने संभाल ली है। उधर, अस्पताल के पूर्व डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ने पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के खिलाफ कलकत्ता हाईकोर्ट में याचिका लगाई है। घोष के खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं को लेकर ED जांच कराने की मांग की गई है।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
2. PM मोदी पोलैंड पहुंचे, भारतीय समुदाय ने स्वागत किया; 45 साल बाद भारतीय PM का पोलैंड दौरा
पोलैंड की राजधानी वॉरसॉ में बच्चों से मुलाकात करते PM मोदी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिन के दौरे पर पोलैंड पहुंचे। यहां भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका स्वागत किया। मोदी के स्वागत में डांडिया नृत्य की प्रस्तुति भी दी गई। मोदी ने पोलैंड में जामनगर के महाराजा दिग्विजय सिंह को श्रद्धांजलि दी। महाराजा दिग्विजय सिंह ने दूसरे विश्व युद्ध के दौरान हजारों पोलिश नागरिकों को जामनगर में शरण दी थी।
आज पौलैंड के PM से मिलेंगे: PM मोदी गुरुवार को पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क और फिर राष्ट्रपति आंद्रेज सेबेस्टियन डूडा से मुलाकात करेंगे। यह 45 साल में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली पोलैंड यात्रा है। इससे पहले 1979 में मोरारजी देसाई वहां गए थे। पोलैंड में भारतीय समुदाय के 25 हजार लोग रहते हैं। इनमें लगभग 5 हजार छात्र है।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
3. बदलापुर के स्कूल में बच्चियों का यौन शोषण, 300 प्रदर्शनकारियों पर FIR, 72 अरेस्ट
महाराष्ट्र के ठाणे जिले के बदलापुर में 2 बच्चियों के साथ यौन शोषण की घटना के विरोध में हजारों लोगों की भीड़ ने विरोध प्रदर्शन किया था। भीड़ ने बदलापुर में रेलवे ट्रैक जाम किया था और 10 घंटे तक तोड़फोड़ की। साथ ही पुलिस पर पथराव किया, जिसमें 17 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। पुलिस ने देर रात करीब 300 प्रदर्शनकारियों के खिलाफ FIR दर्ज की। अब तक 72 लोगों को अरेस्ट किया गया है।
जांच के लिए SIT का गठन: मामले की जांच के लिए IG आरती सिंह के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया है। मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा और सरकारी वकील उज्ज्वल निकम होंगे। आरोपी को 26 अगस्त तक पुलिस कस्टडी में भेजा गया है। वहीं, महाविकास अघाड़ी (MVA) ने 24 अगस्त को महाराष्ट्र बंद का ऐलान किया है।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
4. झारखंड के पूर्व CM चंपाई सोरेन नई पार्टी बनाएंगे, कहा- रास्ते में कोई मिला तो दोस्ती करेंगे
झारखंड के पूर्व CM और उच्च शिक्षा मंत्री चंपाई सोरेन नई पार्टी बनाएंगे। दिल्ली से सरायकेला लौटने के बाद उन्होंने इसकी घोषणा की। चंपाई ने कहा, ‘हम राजनीति से संन्यास नहीं लेने जा रहे हैं। हमने जो अध्याय शुरू किया है, उसका चैप्टर बदलता रहेगा। नए संगठन को मजबूत करेंगे। रास्ते में कोई दोस्त मिला तो दोस्ती करेंगे।’
चंपाई बोले- एक हफ्ते में सब क्लियर हो जाएगा: चंपाई से पूछा गया कि चुनाव को देखते हुए नई पार्टी बनाने के लिए अब समय कम रह गया है। इस पर चंपाई ने कहा, ‘इससे आपको क्या परेशानी है। जब 3-4 दिन में 30-40 हजार कार्यकर्ता आ गए तो नई पार्टी बनाने में हमको क्या परेशानी है। 7 दिन में सब साफ हो जाएगा।’
पूरी खबर यहां पढ़ें…
5. SC आरक्षण में कोटा देने के विरोध में भारत बंद, बिहार में ट्रेनें रोकीं, पटना में लाठीचार्ज
बिहार के आरा रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने रानी कमलापति-सहरसा एक्सप्रेस को रोक दिया। दरभंगा में बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को रोका गया।
सुप्रीम कोर्ट ने 1 अगस्त को फैसला दिया था कि राज्य सरकारें अनुसूचित जाति (SC) के रिजर्वेशन कोटे में कोटा दे सकेंगी। यानी SC कैटेगरी में आने वाली अलग-अलग जातियों में रिजर्वेशन कोटे का बंटवारा किया जा सकता है। इस फैसले के खिलाफ दलित-आदिवासी संगठनों ने 14 घंटे का भारत बंद बुलाया था। इन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को दलित-आदिवासियों के संवैधानिक अधिकारों के खिलाफ बताया है। बिहार में बंद का सबसे ज्यादा असर दिखा, पुलिस ने पटना में प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया।
6. जय शाह बन सकते हैं ICC के चेयरमैन, 27 अगस्त नॉमिनेशन की आखिरी तारीख
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सेक्रेटरी जय शाह इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के अगले चेयरमैन हो सकते हैं। हालांकि BCCI और जय शाह की ओर से इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। ICC के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म हो रहा है। नए चेयरमैन के नामांकन के लिए 27 अगस्त आखिरी तारीख है।
अब तक 4 भारतीय बन चुके हैं ICC चीफ: अब तक 4 भारतीय ICC चीफ का पद संभाल चुके हैं। जगमोहन डालमिया 1997-2000 तक ICC प्रेसिडेंट रह चुके हैं। वहीं 2010 से 2012 तक शरद पवार भी प्रेसिडेंट रहें। 2014-15 में एन श्रीनिवासन और 2015-2020 तक शशांक मनोहर ICC चेयरमैन रहे। 2015 से पहले ICC चीफ को प्रेसिडेंट कहा जाता था। इसके बाद चेयरमैन कहा जाने लगा।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
7. आंध्र प्रदेश की फार्मा फैक्ट्री में आग, इमारत की पहली मंजिल की स्लैब ढही; 18 की मौत, 36 घायल
घायल वर्कर्स को अस्पताल की बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया। 4 वर्कर्स की मौत अस्पताल पहुंचने के बाद हुई।
आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ले जिले की एक फार्मा फैक्ट्री में आग लगने से 18 लोगों की मौत हो गई। 36 से ज्यादा लोग जख्मी हैं। आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है। आग लगने के बाद धमाका सुना गया। धमाका इतना तेज था कि इमारत की पहली मंजिल की स्लैब ढह गई।
13 लोगों को रेस्क्यू किया गया: फार्मा कंपनी एस्किएंटिया के प्लांट में 381 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं। हादसा दोपहर 2 बजकर 10 मिनट पर हुआ। लंच टाइम होने की वजह से ज्यादातर कर्मचारी बाहर थे। 13 लोगों को रेस्क्यू किया गया।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
8. फाइटर एयरक्राफ्ट से बम जैसी चीज गिरी, पोकरण फायरिंग रेंज में 8 फीट गहरा गड्ढा हुआ
जैसलमेर के राठोड़ा गांव के पास धमाका हुआ। इसके बाद जमीन पर जलने के निशान देखे गए।
राजस्थान में जैसलमेर के रामदेवरा इलाके में एयरफोर्स के फाइटर एयरक्राफ्ट से बम जैसी चीज गिरने से तेज धमाका हुआ। पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में 8 फीट गहरा गड्ढा हो गया। हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ।
एयरफोर्स ने बयान जारी किया: भारतीय वायुसेना ने एक्स पर लिखा, ‘पोखरण फायरिंग रेंज के पास तकनीकी खराबी के कारण भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमान से एक एयर स्टोर अनजाने में बाहर निकल गया। घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं।’ दरअसल, एयर स्टोर फाइटर जेट से जुड़े बाहरी इक्विपमेंट (उपकरण) या युद्ध सामग्री को कहते हैं। युद्ध के दौरान इन्हें गिराया जा सकता है।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
आज का कार्टून By मंसूर नकवी…
कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…
- पॉलिटिक्स: राहुल-खड़गे दो दिन के दौरे पर श्रीनगर पहुंचे: विधानसभा चुनाव में गठबंधन पर चर्चा हो सकती है; NC-PDP नेताओं से मुलाकात संभव (पढ़ें पूरी खबर)
- मानसून ट्रैकर: त्रिपुरा में 7 की मौत, 2 लापता, 5600 परिवार राहत कैंपों में रह रहे; 18 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: केंद्र सरकार ने शरद पवार को Z+ सिक्योरिटी दी:राज्य में आरक्षण को लेकर विरोध प्रदर्शन के बीच सुरक्षा बढ़ाई गई (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: क्या LMV ड्राइविंग लाइसेंस से ट्रांसपोर्ट व्हीकल चला सकते हैं: सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को तैयार, कहा- संसद में एक्ट पारित होने का इंतजार नहीं करेंगे (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: केरल HC बोला-व्यक्ति की मंजूरी के बिना स्पर्म निकाल सकते हैं: गंभीर बीमार की पत्नी की याचिका पर राहत, ART एक्ट में ऐसी सहमति जरूरी (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: दावा- यूक्रेन जंग में 6 लाख रूसी सैनिकों की मौत: 8 हजार टैंक्स भी बर्बाद हुए; कुर्स्क में यूक्रेन ने तीसरा पुल भी गिराया (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: शेख हसीना पर अब तक 31 केस दर्ज: हत्या, नरसंहार और अपहरण के मामले, पूर्व PM के बेटे-बेटी और बहन को भी बनाया आरोपी (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: पाकिस्तान में ईशनिंदा से जुड़े फैसले का विरोध: सुप्रीम कोर्ट में घुसे हजारों लोग, चीफ जस्टिस के सिर पर रखा एक करोड़ का इनाम (पढ़ें पूरी खबर)
अब खबर हटके…
स्टारबक्स के नए CEO प्राइवेट जेट से ऑफिस जाएंगे, रोजाना 1,600 Km की यात्रा करेंगे
ब्रायन निकोल मार्च 2018 से चिपोटले मैक्सिकन ग्रिल को लीड कर रहे थे।
स्टारबक्स के नए CEO ब्रायन निकोल ऑफिस आने-जाने के लिए 1,600 किलोमीटर की यात्रा करेंगे। एम्प्लॉयमेंट एग्रीमेंट (ऑफर लेटर) के मुताबिक, निकोल US के कैलिफोर्निया से रोजाना जेट से सिएटल स्थित स्टारबक्स हेडक्वार्टर आएंगे। निकोल के लिए यह व्यवस्था नई नहीं है। जब वह 2018 में चिपोटले के CEO थे, तब भी उन्होंने इसी तरह की डील की थी।
पढ़ें पूरी खबर…
भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…
इन करेंट अफेयर्स के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…
[ad_2]
Source link