[ad_1]
रेलवे द्वारा दिवाली की तैयारियां शुरू कर दी गई है। इसके तहत प्रिंसिपल सीओएम मदन देवड़ा और प्रिंसिपल सीसीएम नरसिंह द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए लालकुआं-राजकोट- लालकुआं वीकली स्पेशल और टनकपुर-दौराई (अजमेर)-टनकपुर ट्राई-वीकली स्पेशल ट्रेन का संचाल
.
सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण के अनुसार लालकुआं-राजकोट वीकली स्पेशल 6 अक्टूबर से 1 दिसंबर तक (9 ट्रिप) लालकुआं से प्रत्येक रविवार को दोपहर 1:10 बजे रवाना होकर सोमवार को शाम 6:10 बजे राजकोट पहुंचेगी। इसी प्रकार राजकोट-लालकुआं वीकली स्पेशल 7 अक्टूबर से 2 दिसंबर तक राजकोट से प्रत्येक सोमवार को रात 10:30 बजे रवाना होकर बुधवार को अल सुबह 4:05 बजे लालकुआं पहुंचेगी। इससे सबसे बड़ा फायदा श्राद्ध पक्ष में लोगों को होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि ये ट्रेन सोरों होते हुए संचालित होगी।
उधर, टनकपुर-दौराई ट्राई-वीकली स्पेशल 30 सितंबर से 29 नवंबर तक (27 ट्रिप) टनकपुर से प्रत्येक सोम, बुध, शुक्रवार को शाम 6:25 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 1:40 बजे दौराई (अजमेर) पहुंचेगी। इसी प्रकार दौराई-टनकपुर ट्राई-वीकली स्पेशल 1 अक्टूबर से 30 नवंबर तक (27 ट्रिप) दौराई से प्रत्येक मंगल, गुरु, शनिवार को शाम 4:05 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 9:35 बजे टनकपुर पहुंचेगी।
[ad_2]
Source link