[ad_1]
जलभराव को लेकर डीसी के साथ बैठक करते विधायक आफताब अहमद
नूंह विधायक व विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने बुधवार को एक बार फिर बीते दिनों भारी बारिश के कारण जिले भर में जगह-जगह हो रहे जलभराव के समाधान के लिए जिला उपायुक्त संग बैठक की। इस दौरान दर्जनों लोग उनके साथ मौजूद थे।
.
बीते हफ्ते भी विधायक आफताब अहमद ने इलाके के प्रभावित जगहों का दौरा कर एडीसी प्रदीप कुमार से मिलकर तत्काल समाधान कराने के लिए कहा था। उन्होंने नूंह, नंगली, सुड़ाका, घासेड़ा, नौसेरा, बीबीपुर आदि दर्जनों जगहों का दौरा कर हालातों का जायजा लिया था। हालांकि उस बैठक के बाद कुछ हद तक पानी निकाला भी गया लेकिन अभी भी काफी जगह जलभराव की समस्या है।
जलभराव वाले क्षेत्रों का लिया जायजा
विधायक आफताब अहमद ने कई जगहों के कब्रिस्तानों का भी जायजा लिया था और पाया कि पानी अधिक भरने के कारण स्तिथि खराब है। इसे मौके से ही प्रशासन को अवगत कराया था। इसके बाद फिर विधायक आफताब अहमद जिला उपायुक्त से मिले और जलभराव के समाधान के लिए कहा है।
डीसी नूंह ने विधायक को बताया कि पंप लगाकर जल निकासी कराई जा रही है, इसे प्राथमिकता पर तेजी से पूरा कराया जाएगा। विधायक आफताब अहमद ने कहा कि बीते 8 दिनों में प्रशासन के साथ जल निकासी के संदर्भ में ये उनकी दूसरी बैठक है। जल निकासी शुरू तो हुई लेकिन अभी भी पानी काफ़ी जगहों पर जमा है।
जलभराव का उठाया मुद्दा
विधायक आफताब ने बताया कि आज जिला उपायुक्त से घासेड़ा, उजीना, संघेल, नूंह शहर, नूंह कब्रिस्तान, वार्ड नंबर 7, उलेटा, दुबालू, गंगोली, छछेडा, किरा, छपेडा, सुड़ाका, आकेड़ा, बैंसी, आलदुका, नौसेरा, गोलपुरी, कैराका, जयसिंहपुर, ढेंकली, बीबीपुर, देवला नंगली, मेवली, बाई, अडबर, सालाहेडी, फ़िरोज़पुर नमक, हिरमथला, रेवासन सहित कई दर्जन गांवों में जलभराव का मुद्दा उठाया है। पानी निकासी का प्रबंध स्थाई रूप से किया जाय और नूंह ड्रेन से पानी निकासी का प्रावधान तत्काल किया जाए।
बीमारियां फैलने से पहले हो निदान
उन्होंने कहा कि अब मौसम साफ हो रहा है इसलिए पानी निकासी शुरू की जाए ताकि इस पानी से बीमारियां न फैल सकें। कुछ घरों में भी जल भराव की स्तिथि है, जिसके समाधान के लिए कहा है। विधायक आफताब अहमद ने कहा कि हर बार जल भराव की समस्या का सामना करना पड़ता है। इसका मुद्दा कई बार विधानसभा में भी उठाया गया है, उसके बाद भी कहीं समाधान नहीं निकलता है। ये बीजेपी सरकार की गैर जिम्मेदारी भरे रवैए को दर्शाता है।
स्कूलों में भी भर गया है पानी
उन्होंने कहा कि स्कूलों में भी अभी तक पानी भरा हुआ है, जिससे छात्रों-शिक्षकों को भी दिक्कतें आ रही हैं। बता दें कि विधायक आफताब अहमद ने एडीसी प्रदीप कुमार IAS के साथ बैठक कर कहा था कि तुरंत सिंचाई विभाग और नगर परिषद के अधिकारियों की बैठक लेकर जल निकासी का प्रावधान किया जाए। ताकि लोगों को दिक्कतें न हों। विधायक ने सिंचाई विभाग, पंचायत सचिव, पटवारी व अन्य कर्मचारियों को नियुक्त कर तत्काल समाधान के लिए कहा है, ताकि आगामी फसल प्रभावित ना हो।
विधायक आफताब अहमद का कहना है कि कब्रिस्तानों में भी पानी भरे होने के कारण कई गांवों में लोगों को दिक्कतें उत्पन्न हुई हैं जो सरकार के लिए बेहद शर्मनाक है। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से तत्काल समाधान कराने के लिए कहा है। जिला उपायुक्त ने एक हफ्ते के अंदर समाधान का भरोसा दिया है।
[ad_2]
Source link