[ad_1]
भारत बंद का गिरिडीह में दिखा असर
सुप्रीम कोर्ट के एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर लागू करने को लेकर आज भारत बंद का आह्वान किया गया है। इस बंदी का गिरिडीह में भी जोरदार असर देखने को मिल रहा है। सुबह से ही बहुजन समाज के साथ झामुमो और भाकपा माले पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं
.
शहर के बस स्टैंड से लंबी दूरी की गाड़ियां नहीं चली। जिसके कारण यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। यहां तक रेलवे स्टेशन पर गिरिडीह-मधुपुर सवारी ट्रेन को रोक भी दिया गया। शहर के साथ प्रखंडों में भी भारत बंद का जोरदार असर दिख रहा है। गिरिडीह के गावां, तिसरी, देवरी, पीरटांड़ सहित अन्य प्रखंडो में भारत बंद को लेकर सड़कों को जाम कर दिया गया है।
गावां थाना मोड़ के पास लगा जाम
गावां में थाना मोड़ के पास सड़क जाम कर दिया गया है। जिससे गिरिडीह से बिहार जाने वाली गाड़ियों का लंबा जाम लग गया है। गावां और तिसरी बाजार को बंद करा दिया गया है। सभी दुकानें सुबह से ही बंद है। बाइक सवार तक को इधर से उधर होने नहीं दिया जा रहा है। वहीं बंदी को सफल बनाने के लिए गावां बाजार में बहुजन समाज और भाकपा माले के द्वारा पैदल मार्च भी निकाला गया है।
भारत बंद की कुछ तस्वीरें देखें…
[ad_2]
Source link