[ad_1]
बोकारो में बंद समर्थकों ने सड़कें की जाम
एससी-एसटी आरक्षण के मुद्दे पर ‘भीम सेना’ समेत विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा आहूत की गई ‘संपूर्ण भारत बंद’ का संपूर्ण बोकारो जिला में व्यापक असर पड़ा है। इस बंद को झारखंड में सत्ताधारी पार्टी झामुमो ने समर्थन देते हुए सक्रिय सहयोग कर रहा है। वहीं कां
.
सुबह से ही दिखने लगा असर
यहां बंद का असर सुबह 6:00 बजे से ही दिखने लगा। स्थानीय नेता सह बोकारो जिला अध्यक्ष गोवर्धन रविदास ने बताया कि मेडिकल सेवाओं, पुलिस और फायर सेवाओं को छोड़ कर सब कुछ बंद रखा गया है। मॉल, दुकान, कार्यालय, रेहड़ी, पटरी, बैंक, एटीएम, मंडी, मार्केट, बाजार, फैक्ट्री, कंपनी, वर्कशॉप, पर्यटक स्थल आदि सब बंद है। बस, रेल, ट्रेन भी प्रभावित है। स्कूल, कॉलेज प्रबंधन ने शिक्षण संस्थान बंद रखे हैं।
नया मोड़ में टायर जला किया जाम
बंद समर्थकों ने बोकारो के नया मोड़ में टायर जलाकर सड़क जाम कर दिए। इसी तरह पेटरवार, जैनामोड़, फुसरो, गोमिया, कथारा, दुग्धा तथा नावाडीह चौक में सड़क जाम किया गया है। कथारा, जारंगडीह, गोमिया में बंद का व्यापक असर दिख रहा है। जो भी दुकान खुली थी उसे बंद समर्थकों के द्वारा बंद कराया गया। वहीं गोमिया साडम मुख्य मार्ग स्थित बोकारो नदी के पुल पर बांस की बेरीकेटिंग कर सड़क बंद कर दिया गया है। जबकि कथारा मुख्य चौक, गोमिया मुख्य चौक बाइक आदि वाहनों से रास्ता को बंद किया गया है।
बोकारो में बंद की तस्वीरें देखें …
[ad_2]
Source link