[ad_1]
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की एक प्राइवेट फैक्ट्री में भीषण हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि इस हेल्थकेयर फैक्ट्री में 6 दमकल गाड़ियां काफी घंटों से आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं। खबर लिखी जाने से कुछ समय पहले तक इस पर नियंत्रण नहीं पाया जा सका था। यह घटना दुर्ग जिले के कुम्हारी में बनी हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री की है।
जानकारी के मुताबिक इस फैक्ट्री में मास्क, सिरिंज, ग्लब्ज और जैसी तमाम तरह की मेडिकल सामग्री बनाई जाती हैं। आग लगने के कारण फैक्ट्री में रखा लाखों रुपयों का सामान जलकर खाक हो गया है। हालात ऐसे हैं कि आग पर काबू पाने में दो से तीन घंटे और लगने की उम्मीद है। अब तक की जानकारी के मुताबिक आग लगने का कारण सामने नहीं आ पाया है।
हालांकि अनुमान लगाया जा रहा है कि आग लगने के पीछे का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थीं। अब आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। बताया जा रहा है कि जिस समय आग लगी थी, उस दौरान बारिश हो रही थी। इस कारण आग पर काबू पाने में काफी मदद मिली है।
[ad_2]
Source link