[ad_1]
-हर 15 दिन में एसडीएम करेंगे आशा किरण होम का निरीक्षण -जुलाई में 14 लोगों की मौत के बाद हालात सुधारने की कोशिशें शुरू
नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली सरकार का समाज कल्याण विभाग आशा किरण होम में रह रहे मानसिक रूप से कमजोर लोगों की मेडिकल सुविधाओं के साथ अब उनके मनोरंजन का भी ध्यान रखेगा। इसी के तहत अब डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ, विशेषज्ञ डॉक्टर, क्लानिक साइकोलॉजिस्ट के अलावा संगीत और क्राफ्ट (शिल्प) के छह प्रशिक्षकों की तैनाती की जाएगी। इससे वहां रह रहे लोगों का संगीत और कला के जरिए मनोरंजन किया जाएगा। समाज कल्याण विभाग को ये सभी कार्य 30 दिनों के भीतर करने होंगे। साथ ही हर 15 दिन में एसडीएम यहां का निरीक्षण करेंगे।
दरअसल बीते जुलाई में रोहिणी के आशा किरण होम में 14 लोगों की अलग-अलग कारणों से मौत हो गई थी। इसके बाद से यहां पर सुधार को लेकर कवायद शुरू हो गई है। बीते दिनों मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में यहां पर रह रहे क्षमता से अधिक लोगों को नरेला में एमसीडी के एक खाली पड़े नर्सिंग कॉलेज और छात्रावास में शिफ्ट करने का फैसला किया गया था।
अब समाज कल्याण विभाग ने वहां रह रहे लोगों के खान-पान, मनोरंजन के अलावा वहां के हर स्तर पर सुधार की कवायद शुरू कर दी है। जल बोर्ड को हर सप्ताह पानी के नमूने की जांच करके उसकी रिपोर्ट प्रशासक को देनी होगी। इसके अलावा वहां की व्यवस्था और निगरानी के लिए 38 प्रशासनिक और सहायक पदों पर भर्ती की गई है। अब 12 मोबाइल शौचालय, हर कमरे में एसी लगाने के अलावा उनके कपड़े और बिस्तरों की सफाई को लेकर निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा खाना बनाने का काम अब थर्ड पार्टी के किचन में होगा, जिससे कि उसका बेहतर प्रबंधन किया जा सके। खान-पान में बदलाव के तहत दूध, अंडा और फल को भी शामिल किया जाएगा। खास बात यह है कि इन सभी सुविधाओं की गुणवत्ता का ध्यान रखा जा रहा है कि नहीं, इसके लिए क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया के तहत थर्ड पार्टी ऑडिट किया जाएगा।
[ad_2]
Source link