[ad_1]
प्रदर्शन करते अभ्यर्थी।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
69000 शिक्षक भर्ती अभ्यर्थी अपनी मांगों के समर्थन में देर रात तक धरने पर बैठे रहे। बारिश आदि को देखते हुए पुलिस ने सख्ती करते हुए बस से सभी को बादशाह नगर स्टेशन पहुंचाया। जहां अभ्यर्थी रात भर रहे। वहीं, सुबह फिर सभी अभ्यर्थी धरनास्थल पर पहुंच गए और बारिश में भीगते हुए प्रदर्शन करते रहे। अभ्यर्थियों की मांग है कि उन्हें शांतिपूर्ण धरना करने दिया जाए।
इसके पहले मंगलवार को अभ्यर्थियों ने शिक्षा निदेशालय का घेराव किया। अभ्यर्थी हाईकोर्ट का आदेश जारी होने के बाद शासन से नियुक्ति प्रक्रिया का शेड्यूल जारी करने की मांग कर रहे थे। प्रदर्शन कर हरे अभ्यर्थियों की मांग है कि हाईकोर्ट के आदेश का अनुपालन किया जाए और नई सूची बनाकर तत्काल नियुक्ति दी जाए। पुरानी सूची बनाने वाले अधिकारियों को हटाया जाए। नए अधिकारियों को सूची बनाने की जिम्मेदारी दी जाए। पूरी प्रक्रिया को समय पर पूरा किया जाए।
ये भी पढ़ें – 69000 शिक्षक भर्ती: देर रात उठाए गए अभ्यर्थी सुबह फिर धरनास्थल पर पहुंचे, शेड्यूल जारी करने की मांग
ये भी पढ़ें – यूपी: दलितों में पासी समाज को केंद्र में रखकर आखिर क्यों राजनीति कर रही है कांग्रेस, क्या है राहुल का प्लान?
कोर्ट ने शिक्षक भर्ती मूल चयन सूची को रद्द करने का आदेश दिया है। सरकार को तीन महीने के अंदर आरक्षण नियमों का पालन करते हुए नई सूची जारी करने को कहा है।
[ad_2]
Source link