[ad_1]
बारिश की वजह से फसल खराबे के मुआवजे की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे मूंडवा पंचायत समिति के आधा दर्जन गांवों के ग्रामीण।
अगस्त के दूसरे सप्ताह में हुई अतिवृष्टि से मूंडवा पंचायत समिति के करीब आधा दर्जन गांवों के ग्रामीणों ने फसल खराब होने की शिकायत की है। फसल खराबे तथा नुकसान पर आपदा प्रबंधन के तहत मुआवजा दिलाने व किसानों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए आर्थिक सहायता दिल
.
एडवोकेट सहदेव चौधरी ने बताया कि शुरुआत में अच्छी बारिश होने से किसानों ने खेतों में खरीफ की फसलों की बुवाई की थी, लेकिन 2 अगस्त से लेकर 16 अगस्त तक लगातार बारिश का दौर चलने के कारण जलभराव के हालात पैदा हो गए। खेत-खलिहान अत्यधिक बारिश की वजह से लबालब हो गए, इससे गांव की पूरी फसलें चौपट हो गईं। ग्रामीणों ने बताया कि अत्यधिक बारिश के कारण आस-पास के गांव कालियास, माणकपुर, भदोरा, गोंवाकलां सहित आधा दर्जन से अधिक गांवों में जलमग्न हालात हो गए और फसल चौपट हो गई। बारिश होने के कारण मेड़ास गांव के केसाराम प्रजापत, बुलाराम मेघवाल, मानक लोहार, देवाराम लोहार के मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए। ग्रामीणों ने चारों पीड़ित परिवारों को तत्काल मुआवजा देने तथा सरकारी आवास योजना के तहत राहत देने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में सहदेव चौधरी, जगदीश, सोहन सिंह, केसाराम, बीजापुरी, भंवरलाल, महादेवराम, गुमानराम, बक्साराम, सुखराम, दुदाराम, दयालराम सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link