[ad_1]
पाली के बांगड़ हॉस्पिटल के ट्रोमा वार्ड में सड़क हादसे में घायल हुए रामदेवरा जातरू का इलाज करते चिकित्साकर्मी
गुजरात से रामदेवरा दर्शन के लिए जा रहे एक बाइक सवार जातरू को ट्रक ड्राइवर ने चपेट में ले लिया जिससे वह नीचे गिर घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया।
.
जानकारी के अनुसार गुजरात के खेड़ा थाना क्षेत्र के फागवेल गांव निवासी 25 साल का प्रवीण पुत्र सेणाभाई बाइक लेकर रामदेवरा दर्शन के लिए मंगलवार को निकला था। रात अम्बाजी में रूकने के बाद वह सुबह आगे के सफर के लिए रवाना हुआ। पाली के निकट हाइवे पर तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने उसे चपेट में ले लिया। जिससे वह बाइक से नीचे गिर घायल हो गया। इलाज के लिए उसे पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उसके सिर में टांके लगाए गए और इलाज किया गया। बता दे कि इन दिनों बड़ी संख्या में जातरू रामदेवरा पैदल तो कोई साईकिल पर जा रहे है। ऐसे में कई बार वे हादसे का शिकार हो जाते है। बता दे कि हर साल कई रामदेवरा जातरू सड़क हादसे का शिकार होकर घायल होते है तो कुछ की हादसों में मौत तक हो जाती है। इन हादसों को लेकर पुलिस-प्रशासन भी हर साल अभियान चलाकर रामदेवरा जातरूओं को यातायात नियमों की जानकारी देने से लेकर उनमें रेडियम पटि्टयां भी बांटती है। जिससे की वे दूर से ही रात के समय वाहन चालकों को नजर आ जाए और हादसे का शिकार होने से बच सके।
[ad_2]
Source link